प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने रेडरों और डिफेंडरों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को उसी के घर में मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकाया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने जयपुर को 29-23 से मात दी। अपनी आगामी फिल्म शेफ का प्रचार करने जयपुर पहुंचे सैफ अली खान ने राष्ट्रगान गाकर कबड्डी के जयपुर चरण का आगाज किया। गुजरात और जयपुर के बीच पहले हाफ की समाप्ति तक मैच रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी।

जहां एक ओर गुजरात के लिए सचिन और चंद्रन रंजीत ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, वहीं जयपुर के लिए गुजरात के खिलाड़ियों को बाहर करने का भार पवन कुमार और तुषार पाटिल ने अपने कंधों पर उठा रखा था। इस कारण इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का समापन 11-11 से बराबरी पर हुआ।

अब तक दोनों टीमें दो बार इस लीग में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। 13 अगस्त को खेले गए मैच में गुजरात ने जयपुर को 27-20 से हराया था, वहीं तीन सितंबर को खेले गए मैच में जयपुर ने गुजरात को 31-25 से पटखनी देते हुए हार का बदला लिया था। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर बढ़त लेने का था और इस क्रम में दोनों टीमों हर भरसक प्रयास कर रही थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद सचिन की सफल रेड और जयपुर के रेडर पवन कुमार को आउट कर गुजरात ने 13-11 की बढ़त ली। हालांकि, जयपुर ने भी अपनी कोशिशें जारी रखीं और गुजरात की बराबरी कर ली।

अंतिम बचे 10 मिनट के समय में गुजरात के डिफेंडरों परवेश बेंसवाल, फाजेल अत्राचली और अबोजार मिघानी ने अपना कमाल दिखाया और जयपुर के रेडरों को चित करते हुए टीम को 21-18 से आगे किया। इस बीच, जयपुर के रेडरों ने अपना प्रयास जारी रखा था और किसी तरह अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश कर रहे थे।

अंतिम दो मिनट में गुजरात ने अपनी रेडिंग और डिफेंस के दम पर जयपुर के खिलाफ 24-22 की बढ़त ली। इसके बाद जयपुर को ऑल आउट करते हुए गुजरात ने अपनी जीत को लगभग पक्का कर लिया। जयपुर मैच में वापसी नहीं कर पाई और गुजरात की मजबूत टीम से 29-23 से हार गई।

Here’s Updates of Pro Kabaddi 2017, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”396″]

मैच खत्म होने में 71 सेकेंड शेष। गुजरात के पास फिलहाल 2 प्वाइंट की लीड है। मैच इस वक्त कांटे की टक्कर का चल रहा है। मगर 19वें मिनट जयपुर ऑलआउट। जयपुर के लिए यहां से जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है। आखिकार गुजरात ने मैच का अंत 29-23 के साथ किया।

-जयपुर के लिए सुपर टैकल ऑन है। मंजीत छिल्लर पिछले 6 मिनट से ऑफ कोर्ट हैं, जिससे टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुजरात के पास इस वक्त 3 प्वाइंट की लीड है। गुजरात 23, जयपुर 20

-सचिन को जयपुर के डिफेंस ने सुपर टैकल किया। जयपुर फिलहाल मैच में 2 अंक से पिछड़ता हुआ। मगर इसी बीच डू ऑर डाई रेड में मंजीत छिल्लर आउट। जयपुर 18, गुजरात 21

-पवन कादियान को रेड में प्रवेश ने टैकल किया। गुजरात के पास 4 अंक की  लीड बन चुकी है। मंजीत फिलहाल कोर्ट से बाहर हैं। इससे टीम को नुकसान हो रहा है। गुजरात 20, जयपुर 16

-31वें मिनट तक मैच 16-16 की बराबरी पर आ चुका था। मगर इसी बीच महेंद्र राजपूत ने मंजीत छिल्लर को आउट किया। सचिन गुजरात के लिए 6 प्वाइंट ले चुके हैं। गुजरात 17, जयपुर 16

जयपुर पिंक पैंथर्स गुजरात की बराबरी तक आने की कोशिश करते-करते बार फिसल रहा है। इसी बीच तुषार पाटिल टैकल हो चुके हैं। गुजरात लगातार प्रेशर बनाता हुआ। जयपुर 14, गुजरात 16

-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। इस हाफ में दोनों टीमों का डिफेंस चल पड़ा है। मैच के 24वें मिनट तक गुजरात के पास महज 1 प्वाइंट की लीड है। गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 14, जयपुर

सचिन तंवर अभी तक एक बार भी टैकल नहीं हुए हैं। इनके नाम 7 प्वाइंट हैं। नितिन रावल ने मैच को बराबरी पर ला दिया है। पहले हाफ तक दोनों टीमें 11-11 की बराबरी पर हैं। गुजरात ने लीड गंवा दी है।

-पवन कुमार ने रेड में 2 रेड लिए। इसी के साथ जयपुर अब सिर्फ 1 अंक पीछे है। 18वें मिनट गुजरात ने रिव्यू गंवा दिया है। कप्तान बेहद निराश दिख रहे हैं। गुजरात 11, जयपुर 9

-तुषार पाटिल ने रेड में कोई अंक नहीं लिया। मैच के 14 मिनट तक गुजरात ने 2 प्वाइंट की लीड बना ली है। इसी बीच तुषार पाटिल ने जयपुर के लिए प्वाइंट लिया। गुजरात 9, जयपुर 6

-जयपुर के तुषार पाटिल ने सफल रेड के जरिए टीम को मुकाबले में बराबरी पर ला दिया है। दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर आ चुकी है। पिछले तीनों प्वाइंट गुजरात ने अपने नाम किए हैं।

-पहले 6 मिनट तक जयपुर मुकाबले में 3 अंक से पिछड़ता हुआ। इसी बीच सचिन ने रेड में प्वाइंट लिया। मगर पवन ने अबोजार को टच कर जयपुर के लिए प्वाइंट लिया। गुजरात 5, जयपुर 3

गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। अबोजार ने पवन कुमार को टैकल कर गुजरात के लिए पहला अंक जुटा लिया है। वहीं चंद्रन की रेड भी सफल रही। गुजरात ने दो अंक की लीड बना ली है। जयपुर खाता तक नहीं खोल सका है।

-मैच जल्द शुरू होने जा रहा है। दर्शकों में अपनी घरेलू टीम को लेकर गजब का उत्साह है। वहीं खिलाड़ी भी लोकल सपोर्ट से काफी जोश में दिख रहे हैं। दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी है।

-अगला मैच  पुणेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच नौ बजे से खेला जाएगा। ये इंटर जोन वाइल्ड कार्ड एंट्री का मुकाबला होगा। फिलहाल फैंस पहले मैच को लेकर उत्सुकता में हैं।

-मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जाहिर है कि जयपुर पिंक पैंथर्स को अपनी फैंस का तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। मगर वहीं गुजरात ने भी अपने घर में शानदार खेल दिखाया था।

-जयपुर पिंक पैंथर्स : L, W, L, L, W, T, L, W, L, W, W, W, L, W, L. जयपुर की टीम में जसवीर सिंह और पवन कादियान रेडिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग में सोमवीर शेखर और ऑलराउंडर में मनजीत छिल्लर अपना दमखम दिखा रहे हैं।

-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का अब तक का सफर W, W, L, W, T, L, L, W, W, T, W, W, W, W, W, L, T, W. गुजरात की ओर से महेंद्र राजपूत, अबोजर, राकेश नरवाल जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। इनके दम पर टीम जीत हासल करने का माद्दा रखती है।

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम

जयपुर पिंक पैंथर्स :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ