भारत के लिए सिर्फ 15 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले बंगाल के मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहे मनोज तिवारी के इस फैसले के बाद उनका 19 साल का घरेलू क्रिकेट करियर भी समाप्त हो गया। बता दें कि मनोज तिवारी ने 19 साल के घरेलू क्रिकेट करियर का यह सफर सिर्फ और सिर्फ बंगाल के साथ ही तय किया। आईपीएल में भी मनोज तिवारी 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेले थे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि क्रिकेट को अलविदा। इस खेल ने मुझे वह सबकुछ दिया जिसे मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उस समय से लेकर जब मेरे जीवन को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों ने चुनौती दी थी तब से अब तक मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा। मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन करने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
अगस्त 2023 में वापस लिया था संन्यास का फैसला
मनोज तिवारी ने अपने रिटायरमेंट नोट में आगे कहा कि मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरी क्रिकेट उपलब्धियों में भूमिका निभाई है। अगर वह सभी नहीं होते तो मैं क्रिकेट में यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता। बता दें कि मनोज तिवारी अगस्त 2023 में संन्यास वापस लेकर रणजी ट्रॉफी खेलने आए थे। उन्होंने बताया था कि वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए संन्यास से वापस आए थे।
15 इंटरनेशनल मैच खेले मनोज तिवारी ने
मनोज तिवारी 2012 में केकेआर की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 2008 और 2015 के बीच 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले। मनोज तिवारी 2012 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। तिवारी ने 2004 में अपना घरेलू क्रिकेट करियर शुरू किया था।