भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता साफ हो गया है। अब मनोज कुमार ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे। अजरबैजान की राजधानी बाकु में चल रहे ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट मुकाबला मनोज कुमार ने जीत लिया है। मनोज कुमार 64 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।
Manoj Kumar enters semi-final of AIBA Boxing qualifiers in 64 Kg weight category and books #Rio2016 berth
— ANI (@ANI_news) June 23, 2016
बता दें, वहीं दूसरी ओर भारत की मुक्केबाज मेरीकॉम को रियो ओलंपिक में एंट्री नहीं मिली। भारत की ओर से उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग की गई थी, लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मेरीकॉम को एंट्री देने से मना कर दिया।
Read Also: Rio Olympics 2016: मेरीकॉम को नहीं मिल पाएगी एंट्री, IOC ने वाइल्ड कार्ड देने से किया इंकार

