आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने में लगी हैं। सभी फ्रेंचाइजियों को 26 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है। इस बीच खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी 2 खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष पांडे और सरफराज खान को DC रिलीज कर सकती है। मनीष पांडे को लेकर यह जानकारी है कि सीएसके उन्हें ट्रेड कर सकती है।
पृथ्वी शॉ रहे सकते हैं टीम में
रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे और सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। वहीं पिछले सीजन में सुपर फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ को टीम में बरकरार रखा जा सकता है। बता दें कि दिल्ली की टीम के लिए पिछला सीजन बहुत ही खराब रहा था। टीम 14 मैच में से सिर्फ 5 जीत के साथ 9वें पायदान पर रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी बड़े बदलाव करने जा रही है।
सरफराज का आईपीएल रिकॉर्ड नहीं खास
बता दें कि मनीष पांडे और सरफराज खान दोनों ही पिछले आईपीएल सीजन में फ्लॉप रहे थे। सरफराज ने पिछले सीजन के चार मैचों में 13.25 की औसत से सिर्फ 53 रन बनाए थे। सरफराज का वैसे आईपीएल करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने खेले कुल 50 मैचों में 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक उनके नाम है।
मनीष पांडे का पिछला सीजन नहीं रहा था अच्छा
वहीं मनीष पांडे भी आईपीएल 2023 में कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने दस मैचों में 17.78 की औसत से 160 रन बनाए। आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय होने के लिए जाने जाने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 170 आईपीएल मैचों में 3808 रन बनाए हैं।