फुटबॉल में एक से एक बड़े नाम हुए हैं। पेले, रोनाल्डो और मेसी जैसे। मगर नॉर्थ ईस्ट का फुटबॉलर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है। एक मैच के दौरान ड्रिबलिंग से उसने पांच खिलाड़ियों को छकाया। फिर गेंद को गोल पोस्ट के भीतर पहुंचाया। गोल इतना शानदार था कि उसे भी इस पर यकीन नहीं हुआ। यह गोल उसके लिए मानो ड्रीम गोल था। जी हां, सही पढ़ा आपने। हम बात कर रहे हैं मणिपुर के नॉन्गदांबा नाओरेम की। 17 साल का यह भारतीय फुटबॉलर अपने शानदार खेल के कारण किसी स्टार से कम नहीं है। वह अंडर-17 वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा दिखा चुका है। हाल ही में उसके एक गोल का वीडियो फेसबुक-टि्वटर पर वायरल हो रहा है। वह इसमें मैदान में पांच खिलाड़ियों के पीछा करने के बाद भी गोल दागता है। यह मामला दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से जुड़ा है। मंगलवार को यहां पर आई लीग मैच खेला गया। यह मैच इंडियन ऐरो और शिलॉन्ग लाजॉन्ग टीम के बीच हुआ था।
नॉन्गदांबा नाओरेम ने इस मैच में शानदार ड्रिबलिंग की। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को खूब छकाया और शानदार गोल दागा। देखिए वीडियो–
ईएसपीएन को उन्होंने इस बारे में बताया, “मुझे फुटबॉल ड्रिबल करना अच्छा लगता है। मुझे पहली बार जब बॉल मिली, तब मैं उसके साथ कुछ नहीं कर रहा था। लेकिन बाद में मुझे सूझा कि मुझे इसे अपने तरीके से खेलना चाहिए। अचानक मुझे सामने से एक डिफेंडर आता दिखा। मैं इस दौरान सिर्फ ड्रिबलिंग के बारे में सोच रहा था। मैंने जो गोल किया, उसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था। ऐसे में यह मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है।”
