भारत की पैरा शटलर मानसी जोशी ने स्पेन के कार्टाजेना में खेली गई स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत ने इस इवेंट में 6 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य पदक समेत कुल 21 मेडल जीते। टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल इस प्रतियोगिता में अपने नाम किया।

मानसी जोशी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं और बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतना उनका बचपन का सपना था। 2012 में उनका एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उन्हें अपना बायां पैर गंवाना पड़ा था। इसके बाद रिहैब के दौरान मानसी ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया। 2016 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर बैडमिंटन में आगे बढ़ने की ठान ली।

इसके बाद उन्होंने आर्टिफिशियल बाएं पैर (prosthesis) के साथ अपना बैडमिंटन खेलना जारी रखा। देखते ही देखते वह इतना आगे बढ़ गईं कि 2019 की पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट के अगले संस्करण में उन्होंने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इसके बाद एशियाई चैंपियनशिप, एशियन पैरा गेम्स और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता।

पुलेला गोपीचंद ने दी ट्रेनिंग

पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप जैसे स्टार प्लेयर्स को ट्रेनिंग देने वाले द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता पुलेला गोपीचंद ने मानसी जोशी को भी अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग दी है। 2018 के बाद से मानशी ने गोपीचंद की हैदराबाद स्थित एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की थी। इसका फल उन्हें 2019 में मिला जब उन्होंने वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

महिला दिवस के दिन मिला शानदार तोहफा

मानसी जोशी को इसी साल 8 मार्च 2022 यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पैरा शटलर की रैंकिंग में नंबर-एक बनने का तोहफा मिला था। वह महिलाओं की एसएल 3 (SL-3) रैंकिंग में टॉप पर हैं। वहीं पुरुषों की एसएल 3 रैंकिंग में शटलर प्रमोद भगत पहले स्थान पर काबिज हैं। भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

मानसी जोशी वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीन बार की मेडलिस्ट हैं। बीबीसी द्वारा उन्हें 2020 की 100 सबसे प्रेरणादायक और पॉवरफुल महिलाओं की सूची में शामिल किया गया था। इसके बाद इसी साल उन्हें ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और मैरीकॉम के साथ बीबीसी के इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।