Texas Super Kings vs MI New York: मेजर क्रिकेट लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यू यॉर्क का सामना टेक्सास सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने कप्तान डुप्लेसिस की शानदार पारी के दम पर एमआई को 9 विकेट से हरा दिया। एमआई के लिए राशिद खान ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी से उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई। वहीं सुपर किंग्स ने एमआई को हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है।

इस मैच में सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद एमआई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए मिलेक 164 रन के टारगेट को सुपर किंग्स ने आसानी से हासिल कर लिया और 18.3 ओवर में एक विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुपर किंग्स के कप्तान डुप्लेसिस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डुप्लेसिस ने खेली 72 रन की पारी

सुपर किंग्स को जीत के लिए 164 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस टीम के लिए पारी की शुरुआत करने डुप्लेसिस के साथ डेवोन कॉनवे आए थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद डुप्लेसिस आउट हो गए जिन्होंने 47 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद कॉनवे और एरोन हार्डी नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। कॉनवे ने इस मुकाबले में 43 गेंदों पर एक छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली जबकि हार्डी 40 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने ये स्कोर 22 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से बनाए।

राशिद खान की दिलेर बल्लेबाजी

राशिद खान का बल्ला इस लीग में खूब चल रहा है और एलिमिनेटर मुकाबले में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की और सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। राशिद खान ने एमआई के लिए इस मैच में 30 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए तो वहीं इस टीम के लिए दूसरे बेस्ट स्कोरर मोनांक पटेल रहे जिन्होंने 48 रन की पारी खेली। एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए जबकि निकोलस पूरन भी सिर्फ 8 रन के स्कोर पर निपट गए।