Major League Cricket 2024: मेजर लीग क्रिकेट 2024 के चौथे मैच में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुनील नरेन की अगुआई वाली लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की टूर्नामेंट में यह पहली हार है।

लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में टेक्सास सुपर किंग्स को 12 रन से हराया था। हालांकि, डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पर खेले गए मैच में कोरी एंडरसन की अगुआई वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने उसे 6 विकेट से हराया। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से ओपनर फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने अर्धशतक लगाए।

फिन और शॉर्ट ने की 116 रन की साझेदारी

फिन एलन ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 37 गेंद में 63 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट ने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 26 गेंद में 58 रन की पारी खेली। फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इन दोनों की पारी के कारण लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी पर पानी फिर गया। आंद्रे रसेल ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए।

शाहरुख खान की टीम ने बनाए 165 रन

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। उसकी ओर से जेसन रॉय ने 18 गेंद में 26, शाकिब अल हसन ने 26 गेंद में 35, नितीश कुमार ने 19 गेंद में 20 और डेविड मिलर ने 18 गेंद में 24 रन बनाए।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 4 विकेट से जीता मैच

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से ब्रॉडी काउच और हारिस रऊफ ने क्रमशः 24 और 38 रन देकर 2-2 विकेट झटके। लियाम प्लंकेट और अबरार अहमद ने भी 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट के अलावा जोश इंगलिस 15 रन बनाकर आउट हुए।

कोरी एंडरसन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के स्पेंसर जॉनसन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में सिर्फ 6 रन बनाने वाले सुनील नरेन गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया।