चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच आज मुंबई में फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी तैयारियों के बारे में बताया। फाइनल मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी वाइफ साक्षी के साथ समय बिताया। धोनी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकलकर साक्षी के साथ डिनर करने गए। धोनी को पत्नी साक्षी के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में देखा गया। रिपोर्ट की मानें तो धोनी यहां वाइफ के साथ डिनर करने आए हुए थे, फाइनल मैच भी मुंबई में खेला जाना है। धोनी अपना पूरा ध्यान हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में लगा रहे हैं, धोनी के पास अपनी कप्तानी में एक बार और यह खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। इस सीजन धोनी ने कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है। बता दें पहले क्वॉलिफाइर में धोनी की टीम ने हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में प्रवेश किया था।
हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को हराकर वापसी की। चेन्नई के लिए इस मैच में एक बार पिर कप्तान धोनी अपने बल्ले से रन बनाना चाहेंगे। बल्लेबाजी क्रम में धोनी ने इस साल खुद को प्रमोट करने का काम किया है, जिससे टीम को खासा फायदा भी पहुंचा है। धोनी के अलावा अंबाती रायडू और सुरेश रैना के प्रदर्शन पर भी फैन्स की निगाहें होंगी। रैना बड़े मुकाबलों में अक्सर रन बनाने में कामयाब रहते हैं। चेन्नई की सबसे बड़ी खासियत है कि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है।
रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान देते रहे हैं। फाइनल में एक बार फिर इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में लुंगी एंगीडी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है।
