प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार (29 जनवरी) तड़के भगदड़ मच गया। इसके कारण कई लोग घायल हुए। कुछ की मौत भी हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दूसरे शाही स्नान मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आए थे। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने प्रयागराज जा रहे लोगों से बाबा बागेश्वर धाम का संदेश सुनने का आग्रह किया है।

Prayagraj Mahakumbh Mela Stampede News LIVE

पाकिस्तान के 2004 में मुल्तान में तिहरा शतक जड़ने के बाद ‘मुल्तान के सुल्तान’ ने मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाबा बागेश्वर का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, “प्रयागराज आ रहे तो गुरुदेव का संदेश जरूर सुने।” इस बीच बुधवार शाम को WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली भी बुधवार को महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे।

बाबा बागेश्वर इस वीडियो में कहते हैं, “मौनी अमावस्या का पावन पर्व प्रातःकाल महाकुंभ में, महासंगम में मनाया जाएगा, लेकिन सड़कें जाम हैं। लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पोटली सिर पर बांधकर आए हुए हैं। हमारी प्रार्थना है अपना ध्यान रखें। अफवाहों से बचें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। जहां से बन सके वहीं से आप स्नान करें, ताकि आप सुरक्षित रहें और सनातन धर्म पर कोई उंगली न उठा पाए।” नीचे बाबा बागेश्वर का पूरा वीडियो देख सकते हैं।

बाबा बागेश्वर का वीडियो

खली भी महाकुंभ पहुंचे

WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली भी बुधवार को महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार यहां आया हूं। योगी जी ने जो व्यवस्थाएं की हैं वो सराहनीय हैं और महाकुंभ में जो भीड़ उमड़ी है वो पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है।” नीचे खली का पूरा वीडियो देख सकते हैं।

पांच करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई

समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे तक 10 लाख ‘कल्पवासियों’ समेत पांच करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला शुरू होने के बाद से अब तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ-2025 की शुरुआत 13 जनवरी को प्रयागराज में हुई थी और यह 26 फरवरी तक चलेगा। यूपी सरकार को उम्मीद है कि दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में करीब 40 करोड़ तीर्थयात्री आएंगे। महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें