आईपीएल के लगातार दोनों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कोच एंडी फ्लावर के साथ करार को खत्म कर लिया है। शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। बता दें कि एंडी फ्लावर के हेड कोच रहते ही टीम ने लगातार दोनों सीजन (2022-2023 ) में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था।
पंजाब किंग्स के साथ भी रहे हैं एंडी फ्लावर
लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एंडी की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “प्रिय एंडी, आज विदाई है, लेकिन यह कभी अलविदा नहीं होगी क्योंकि आप हमेशा हमारे अपनों में से एक रहेंगे। टीम के लिए अभी तक जो किया उसके लिए धन्यवाद।” एंडी फ्लावर ने 2021 में लखनऊ से जुड़ने से पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया है।
जस्टिन लैंगर बने लखनऊ के हेड कोच
एंडी फ्लावर के जाने के बाद लखनऊ की टीम में हेड कोच की जिम्मेदारी जस्टिन लैंगर को मिली है। लैंगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो एंडी फ्लावर की जगह लेंगे। लैंगर के हेड कोच बनने की जानकारी भी लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर दी है। जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया मेन्स टीम के भी कोच रह चुके हैं।