LSG IPL Team 2025 Players List, Lucknow Super Giants Team Players List, Squad 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन के पहले दिन यानी 24 नवंबर 204 को 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा। यह आईपीएल (Indian Premier League) इतिहास की सबसे बड़ी खरीद बनी।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन 7 और दूसरे दिन यानी 25 नवंबर 2024 को 12 खिलाड़ियों को खरीदा। उसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को 7.50 करोड़ और एडेन मार्कराम को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। एलएसजी ने आईपीएल नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ये 5 खिलाड़ी निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल नीलामी में कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा और 24 खिलाड़ियों की टीम तैयार की। इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल 51 करोड़ रुपये खर्च किये थे। उसने टीम तैयार करने में कुल 119.90 करोड़ रुपये खर्च किये। नीलामी होने के बाद उसके पास पर्स में 120 करोड़ रुपये में से सिर्फ 10 लाख रुपये बचे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की लिस्ट

खिलाड़ीटाइपबेस प्राइसकितने में बिके/रिटेन हुए
ऋषभ पंतबल्लेबाज2.00 करोड़ रुपये27.00 करोड़ रुपये
निकोलस पूरन (विदेशी)बल्लेबाजरिटेन किया गया21.00 करोड़ रुपये
मयंक यादवगेंदबाजरिटेन किया गया11.00 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोईगेंदबाजरिटेन किया गया11.00 करोड़ रुपये
आवेश खानगेंदबाज2.00 करोड़ रुपये9.75 करोड़ रुपये
आकाशदीपगेंदबाज1.00 करोड़ रुपये8.00 करोड़ रुपये
डेविड मिलर (विदेशी)बल्लेबाज1.50 करोड़ रुपये7.50 करोड़ रुपये
अब्दुल समदऑलराउंडर0.30 करोड़ रुपये 4.20 करोड़ रुपये
आयुष बदोनीऑलराउंडररिटेन किया गया4.00 करोड़ रुपये
मोहसिन खानगेंदबाजरिटेन किया गया4.00 करोड़ रुपये
मिचेल मार्श (विदेशी)ऑलराउंडर2.00 करोड़ रुपये3.40 करोड़ रुपये
शाहबाज अहमदऑलराउंडर1.00 करोड़ रुपये2.40 करोड़ रुपये
एडेन मार्कराम (विदेशी)बल्लेबाज2.00 करोड़ रुपये2.00 करोड़ रुपये
शमार जोसेफ (विदेशी)गेंदबाज0.75 करोड़ रुपये0.75 करोड़ रुपये
मणिमारन सिद्धार्थ गेंदबाज0.30 करोड़ रुपये0.75 करोड़ रुपये
मैथ्यू ब्रीट्जके (विदेशी)बल्लेबाज0.75 करोड़ रुपये0.75 करोड़ रुपये
अर्शिन कुलकर्णीऑलराउंडर0.75 करोड़ रुपये0.75 करोड़ रुपये
दिग्वेश सिंहगेंदबाज0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये
आकाश सिंहगेंदबाज0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये
आर्यन जुयाल बल्लेबाज 0.30 करोड़ रुपये 0.30 करोड़ रुपये
हिम्मत सिंहबल्लेबाज0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये
प्रिंस यादवगेंदबाज0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये
युवराज चौधरीऑलराउंडर0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये
राज्यवर्धन हंगरगेकरऑलराउंडर0.30 करोड़ रुपये0.30 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किये गये खिलाड़ियों की सूची

केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डिकॉक, एश्टन टर्नर, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोहम्मद अरशद खान, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, डेविड विली, शिवम मावी, शमार जोसेफ, मैट हेनरी, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ।