लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) के 19वें मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने शोएब मलिक के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जाफना किंग्स को 20 रनों से मात दी। वहीं अन्य मुकाबले में कोलंबो स्टार्स ने कैंडी वॉरियर्स के ऊपर 58 रनों की शानदार जीत दर्ज की। जाफना किंग्स इस हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।
आपको बता दें कि अब लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं। कैंडी वॉरियर्स इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गई है। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। इसके बाद मंगलवार को क्वालीफायर-2 होगा और गुरुवार 23 दिसंबर को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अगर 19वें मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए गाले ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए। जवाब में जाफना किंग्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में जाफना किंग्स के लिए पाकिस्तानी दिग्गज ने शानदार परफॉर्मेंस किया।
शोएब मलिक ने जाफना के लिए 4 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर एक विकेट भी झटका। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 23 रनों की पारी भी खेली। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
20वें मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर कोलंबो स्टार्स ने 182 रन बनाए। जवाब में कैंडी वॉरियर्स की टीम 17 ओवर में 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई गेंदबाज जेफरी वैंदर्से ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंका और 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
प्लेऑफ में किसकी होगी भिड़ंत?
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लो-स्कोरिंग मुकाबले में जाफना किंग्स हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। गाले ग्लैडिएटर्स दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच रविवार को क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से होगा। एलिमिनेटर में रविवार को ही कोलंबो और डाम्बुला के बीच मुकाबला होगा।
जाफना ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और उसके 12 अंक हैं। दूसरे स्थान पर 9 अंकों के साथ गाले ग्लैडिएटर्स बनी हुई है। गाले ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में उसे जीत और 3 में हार मिली है। एक मुकाबला गाले का बेनतीजा रहा था। वहीं कोलंबो स्टार्स 8 अंकों के साथ तीसरे, डाम्बुला जायंट्स 7 अंकों के साथ चौथे और कैंडी वॉरियर्स 4 अंकों के साथ आखिरी यानी 5वें स्थान पर है।