लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) के आखिरी लीग मैच में कोलंबो किंग्स ने दांबुला विकिंग को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलंबो की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। हार के बाद दांबुला की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई। सेमीफाइनल में दोनों टीमों का स्थान पहले ही पक्का हो चुका है। कोलंबो के लिए मैच में अफगानिस्तान के 20 वर्षीय खिलाड़ी कैश अहमद ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 22 गेंद पर ही अर्धशतक ठोक दिया।
आखिरी लीग राउंड के बाद सेमीफाइनल का लाइन-अप भी तय हो गया है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर को कोलंबो किंग्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को दांबुला विकिंग और जाफना स्टेलियंस के बीच खेला जाएगा। कोलंबो और दांबुला के बीच हुए मैच की बात करें तो कोलंबो किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। उसका यह फैसला गलत साबित हुए और दांबुला ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बना दिए। उसने कोलंबो को 204 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
दांबुला के लिए मैच में एंजेलो परेरा ने 51 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा। निरोशन डिकवेला ने 40 गेंद पर 65 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। दसुन शनाका ने 15 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। समित पटेल ने 13 गेंद पर 26 रन बनाए। ऊपुल थरंगा खाता भी नहीं खोल पाए। कैश अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो के लिए ओपनर लॉरी इवान्स ने 24 गेंद पर 53 रन ठोक दिए। वे रिटायर्ड हर्ट हुए। इवान्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। अशन प्रियंजन ने 28 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाए। थिकशिला डी सिल्वा ने 16 गेंद पर 31 रन ठोक दिए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में कैश अहमद ने तूफानी पारी खेलकर लक्ष्य को 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। उन्होंने 19वें ओवर में अनवर अली की गेंद पर चार छक्के जड़ दिए। अहमद 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका स्ट्राइक रेट 227.27 रहा।