लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 के 9वें मैच में जाफना स्टेलियंस ने गाले ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से हरा दिया। जाफना की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है, जबकि गाले ग्लैडिएटर्स की यह लगातार चौथी हार है। इस मैच में गाले ग्लैडिएटर्स की कमान भानुका राजपक्षे को दी गई थी, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान शाहिद अफरीदी निजी समस्या के कारण स्वदेश (पाकिस्तान) लौट गए हैं।

इस मैचमें गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। उसकी ओर से गुनातिलका ने 44 गेंद में 56 और चाडविक वाल्टन ने 14 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफान स्टेलियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जाफान स्टेलियंस की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 गेंद में 84 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके अलावा मिनोद भानुका ने 4 चौके और एक छक्के के दम पर 26 गेंद में 40 रन बनाए।

जाफना स्टेलियंस अंक तालिका में टॉप पर है। उसने अपने चारों मुकाबले जीते हैं। उसके 8 अंक हैं। गाले ग्लैडिएटर्स अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर है। टूर्नामेंट की वह इकलौती टीम है, जिसका अब तक खाता नहीं खुला है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

जाफना स्टेलियंस: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, धनंजया डी सिल्वा, टॉम मूर्स (विकेटकीपर), शोएब मलिक, थिसारा परेरा (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चतुरंगा डी सिल्वा, उस्मान शिनवारी, सुरंगा लकमल, डुआने ओलिवियर।

गाले ग्लैडिएटर्स: दानुष्का गुनातिलका, भानुका राजपक्षे (कप्तान), धनंजय लक्षण, आम खान (विकेटकीपर), अहसान अली, चाडविक वाल्टन, शेहन जयसूर्या, लक्षण संदाकन, मोहम्मद आमिर, अकीला धनंजय, असित फर्नांडो।

Live Blog

Highlights

    17:19 (IST)03 Dec 2020
    गाले के गुनातिलका और जाफना के हसरंगा चमके

    गाले ग्लैडिएटर्स ने जाफना स्टेलियंस को 171 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गाले ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने पारी का आखिरी ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में 8 रन दिए। शोएब मलिक ने 3 ओवर में 17 रन दिए। गाले की ओर से दानुष्का गुनातिलका हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 7 चौके की मदद से 44 गेंद में 56 रन बनाए। जाफना के वानिनदु हसरंगा ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

    17:08 (IST)03 Dec 2020
    19 ओवर में गाले ग्लैडिएटर्स ने बनाए 162 रन

    गाले ग्लैडिएटर्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शेहन जयसूर्या और धनंजय लक्षण क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद गाले ग्लैडिएटर्स का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन हैं। सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक बहुत ही किफायती गेंदबाज कर रहे हैं। उन्होंने 2 ओवर में अब तक 9 रन ही दिए हैं।

    16:38 (IST)03 Dec 2020
    6 गेद में गाले ने गंवाए 2 विकेट

    13वें ओवर में गाले ग्लैडिएटर्स का दूसरा झटका लगा। हालांकि, इसी ओवर में ओपनर गुनातिलका ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आजम खान को लकमल ने ओवर की तीसरी गेंद पर हसरंगा के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी जगह कप्तान भानुका राजपक्षे क्रीज पर आए, लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। राजपक्षे 2 गेंद में एक रन ही बना पाए। उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज चाडविक वाल्टन ने क्रीज संभाली।

    16:28 (IST)03 Dec 2020
    गाले ग्लैडिएटर्स को नौवें ओवर में लगा पहला झटका

    नौवें ओवर में गाले ग्लैडिएटर्स के लिए निराशाजनक रहा। उसके ओपनर अहसान अली पवेलियन लौटे। हसरंगा ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका। अहसान अली ने 4 चौके की मदद से 25 गेंद में 29 रन बनाए। उनकी जगह आजम खान क्रीज पर आए।

    16:28 (IST)03 Dec 2020
    गाले ग्लैडिएटर्स को नौवें ओवर में लगा पहला झटका

    नौवें ओवर में गाले ग्लैडिएटर्स के लिए निराशाजनक रहा। उसके ओपनर अहसान अली पवेलियन लौटे। हसरंगा ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका। अहसान अली ने 4 चौके की मदद से 25 गेंद में 29 रन बनाए। उनकी जगह आजम खान क्रीज पर आए।

    15:49 (IST)03 Dec 2020
    गाले ग्लैडिएटर्स की सधी शुरुआत

    गाले ग्लैडिएटर्स की ओर से दानुष्का गुनातिलका और अहसान अली ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने अब तक 3 ओवर में 20 रन बना लिए हैं। गुनातिलका एक चौके के साथ 10 और अहसान अली भी एक चौके के साथ 9 रन पर खेल रहे हैं। 

    15:22 (IST)03 Dec 2020
    गाले ग्लैडिएटर्स की प्लेइंग इलेवन

    गाले ग्लैडिएटर्स: दानुष्का गुनातिलका, भानुका राजपक्षे (कप्तान), धनंजय लक्षण, आम खान (विकेटकीपर), अहसान अली, चाडविक वाल्टन, शेहन जयसूर्या, लक्षण संदाकन, मोहम्मद आमिर, अकीला धनंजय, असित फर्नांडो।

    15:10 (IST)03 Dec 2020
    जाफना स्टेलियंस की प्लेइंग इलेवन

    जाफना स्टेलियंस: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, धनंजया डी सिल्वा, टॉम मूर्स (विकेटकीपर), शोएब मलिक, थिसारा परेरा (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चतुरंगा डी सिल्वा, उस्मान शिनवारी, सुरंगा लकमल, डुआने ओलिवियर।