Eng vs Ire Updates: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान में जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज से पहले एक अभ्यास मैच की तरह है, इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। वहीं इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। एंडरसन को पिंडली में चोट है, जिससे वह अब तक नहीं उबर पाए हैं और ऐसे में उनका एशेज सीरीज के पहले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है।
वहीं आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए ये एक बहुत बड़ा मौका है। आयरलैंड ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से पहला मैच उसने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में खेला था। आयरलैंड ने विश्व कप मैचों में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में भी वे अपने प्रदर्शन से सब को चौंका सकते हैं।
England vs Ireland Test Match Live Cricket Score Streaming: Watch here
प्लेइंग इलेवन –
इंग्लैंड – जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , मोइन अली, सैम क्यूरन, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली स्टोन, जैक लीच।
आयरलैंड – विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, जेम्स मैककोलम, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्टघ, स्टुअर्ट थॉमसन, बॉयड रैनकिन।
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर आयरलैंड पहली बार खेल रहा है। ऐसे में आयरलैंड के फैंस अपंनी टीम को सपोर्ट करने भारी मात्रा में स्टेडियम पहुंचे हैं।
टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। एंडरसन के बाहर होने के बाद गेंदबाजी का पूरा दारोमदार स्टुअर्ट ब्रॉड के कन्धों पर होगा। ऐसे में ब्रॉड एशेज से पहले अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में केविन ओ ब्रायन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया था। केविन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाया था। ऐसे में आज उन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करीर की शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने दूसरा टेस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में खेला था। ऐसे में इंग्लैंड जैसे बड़े देश के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट खेलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज खेलेगा। ऐसे में ये मैच उस अहम सीरीज से पहले एक अभ्यास मैच की तरह होगा।
इस मैच के जरिए वनडे के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। रॉय ने विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें ये मौका मिला है।
आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बुधवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को अपने देश की क्रिकेट के लिए चरम करार दिया है।