Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स के गेंदबाज मनन शर्मा ने सदर्न सुपर स्टार्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। इस मैच में शिखर धवन की टीम गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया और सुपर स्टार्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन पर आउट कर दिया।
मनन शर्मा ने लिए 6 विकेट
इस मैच में सुपर स्टार्स के खिलाफ शिखर धवन के गेंदबाज मनन शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके और एक ओवर में 3 विकेट लेने का भी कमाल किया, हालांकि वो अपनी हैट्रिक से चूक गए। इन 4 ओवर में उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। मनन शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम ने 88 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में चतुरंगा डिसिल्वा ने आखिरी वक्त पर तेज बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 53 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 144 रन तक पहुंचा दिया।
इस मैच में मनन शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को 22 रन, मसकजदा को 20 रन, केदार जाधव को एक रन, कप्तान दिनेश कार्तिक को 18 रन जबकि चिराग गांधी और सुबोध भाटी को डक पर आउट किया। मनन के अलावा इस मैच में लियाम प्लंकेट और सिकुगे प्रसन्ना को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में श्रीसंत को खाली हाथ रहना पड़ा। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
गुजरात ग्रेट्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), मनन शर्मा, कमाउ लेवरॉक, सीकुगे प्रसन्ना, एस श्रीसंत, लियाम प्लंकेट, शैनन गेब्रियल।
सदर्न सुपर स्टार्स की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, पार्थिव पटेल, हैमिल्टन मसकदजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), चिराग गांधी, पवन नेगी, चतुरंगा डी सिल्वा, सुबोथ भाटी, सुरंगा लकमल, मोनू कुमार।