Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स का सामना अल्टीमेट तोयम हैदराबाद के साथ हुआ। इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने बेन डंक की अर्धशतकीय पारी और धारदार गेंदबाजी की मदद से सुरेश रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया और इस लीग में पहली जीत दर्ज की। इस सीजन के पहले ही मैच में हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना बल्लेबाजी में पूरी तरह से फेल रहे साथ ही साथ बतौर कप्तान सीजन का पहला मैच भी गंवाया।

इंडिया कैपिटल्स को मिली एक रन से जीत

इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीता था और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी और उसे एक गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर ये टीम 2 रन ही बना पाई और मैच को एक रन से गंवा दिया। हैदराबाद ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए।

बेन डंक का अर्धशतक

इंडिया कैपिटल्स ने पहली पारी में 185 रन बनाए और टीम के लिए सबके बड़ा स्कोर बेन डंक ने बनाया। बेन ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 60 रन बनाए और इस दौरान 35 गेंदों का सामना किया। कप्तान इयान बेल ने 7 रन की पारी खेली जबकि नमन ओझा ने 26 रन तो वहीं एश्ले नर्स ने 30 रन जबकि डी ग्रैंडहोम ने 31 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से शैनवरी ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

सुरेश रैना रहे फेल

हैदराबाद को जीत के लिए 186 का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 184 रन ही बना पाई और रोमांचक मैच में उसे एक रन से हार मिली। हैदराबाद के लिए जॉर्ज वर्कर ने 52 रन की पारी 43 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके लगाकर खेले। उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी। कप्तान सुरेश रैना ने इस मैच में 4 रन बनाए जबकि आखिरी समय पर पीटर ट्रेगो ने 18 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से धवल कुलकर्णी और राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।