इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। गुरुवार (25 जून 2020) को देर रात खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल के चैंपियन बनने का रास्ता साफ हो गया। उसके 31 मुकाबलों में 86 अंक हैं। दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के 31 मैच में 63 अंक है और वह शेष बचे सात मुकाबलों को जीतने के बाद भी चैंपियन नहीं बन सकता है।
कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को मार्च मे रोक दिया गया था। तब लिवरपूल की टीम मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे थी। 17 जून को टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ, लेकिन खाली स्टेडियम में मुकाबले खेले जा रहे हैं। लिवरपूल की टीम 30 साल बाद इंग्लैंड के फर्स्ट टियर टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही। पिछली बार उसने 1989-90 में फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इंग्लिश प्रीमियर लीग की शुरुआत 1992 में हुई और लिवरपूल अब तक चैंपियन नहीं बन सका था।
Yes. It feels THAT good. I want to thank all our supporters watching us from all corners of the world. You made this possible for us and I hope we can keep bringing you the joy you deserve. now they’re gonna believe us pic.twitter.com/bqkXM1Fjpj
— Mohamed Salah (@MoSalah) June 26, 2020
लिवरपूल की टीम 19वीं बार इंग्लैंड के फर्स्ट टियर टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही है। इस मामले में वह मैनचेस्टर यूनाईटेड के बाद दूसरे स्थान पर है। आर्सेनल की टीम 13 और एवर्टन की टीम 9 बार इंग्लैंड के फर्स्ट टियर टूर्नामेंट को जीत चुकी है। लिवरपूल 7 मैच शेष रहते हुए खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम है। इससे पहले 1907-08 में मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम 5 मैच शेष रहते हुए फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन टूर्नामेंट जीती थी।
A simple yet emphatic message from the boss…
‘This is for you.’
— Liverpool FC (Premier League Champions ) (@LFC) June 25, 2020
इंग्लिश प्रीमियर लीग की बात करें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही खिताब अपने नाम कर लिया था। यह पहला मौका है कि कोई टीम जून में चैंपियन बनी है। लिवरपूल के कोच जॉर्गन क्लोप इंग्लैंड में फर्स्ट टियर टूर्नामेंट जीतने वाले पहले जर्मन मैनेजर बन गए हैं। उनके रहते हुए टीम 2018-19 में चैंपियंस लीग भी जीती थी।