Pro Kabaddi 2018, PKL Season 6 VIVO Pro Kabaddi 2018, Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को बुधवार (10 अक्टूबर) को 48-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की।
बेंगलुरु की टीम ने हाफ टाइम तक 28-12 की बढ़त बना ली थी और फिर उसने अपना दबबदा कायम रखते हुए 48-37 से मैच जीत लिया। बेंगलुरु के लिए शहरावत के 20 अंकों के अलावा काशिलिंग अडाके ने नौ, आशीष सांगवान ने सात और महेंदर सिह ने तीन अंक हासिल किए। बेंगलुरु ने रेड से 31, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। तमिल के लिए अजय ठाकुर ने भी 20 अंक जुटाए। वहीं अथुल एमएस ने आठ और मंजीत छिल्लर ने तीन अंक अर्जित किए। तमिल ने रेड से 30, टैकल से पांच और आलआउट से दो लिए।
यू मुम्बा की पहली जीत, जयपुर की पहली हार: सिद्धार्थ देसाई के बेहतरीन 13 अंकों की मदद से यू मुम्बा ने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी पहली जीत दर्ज की। जोन-ए में जयपुर को सीजन के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, यू मुम्बा ने अपने पहले मैच में पुनेरी पल्टन से 32-32 से टाई खेला था।
इस मुकाबले में मुम्बा की टीम हाफ टाइम तक 13-15 से पीछे थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार खेल दिखाते हुए जयपुर को पराजित कर दिया। मुम्बा के लिए देसाई के अलावा फजल अत्राचली ने तीन और सुरेंद्र सिंह ने दो अंक जुटाए। मुम्बा ने रेड से 22, टैकल से 10, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में जोड़े।
वहीं, जयपुर के लिए नितिन रावल ने आठ, अनुप कुमार ने चार, मोहित छिल्लर ने तीन और संदीप धुल ने तीन अंक हासिल किए। जयपुर की टीम को रेड से 14, टैकल से 10, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक भी मिले।
Pro Kabaddi 2018 Score Streaming, PKL Season 6 Streaming at Hotstar, Star Sports

Highlights
मैच के 35वें मिनट अजय ठाकुर ने इस सीजन के 50 रेड अंक पूरे किए। वह इस सीजन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है। बेंगलुरु बुल्स इस वक्त 45-31 से लीड में है।
तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी ने मैच के 33वें मिनट रेड में प्वाइंट जुटाया। बेंगलुरु का 1 खिलाड़ी शेष। रेड में सुमित भी दबोच लिए गए। इसी के साथ बेंगलुरु ऑलआउट। बेंगलुरु 42, तमिल 29
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने 39-20 से लीड बना रखी है। यहां से तमिल थलाइवाज के लिए वापसी बेहद मुश्किल हो चली है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है और दूसरे ही मिनट तमिल थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट। अजय ठाकुर का मनिंदर सिंह ने शिकार किया। अजय इस मैच में पांचवीं बार आउट हुए। बेंगलुरु 33, तमिल 14
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पवन ने आखिरी मिनट एक और सुपर रेड मारी, जिसमें 4 अंक आए। मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने 28-12 से लीड बना रखी है। पवन के अकेले 17 प्वाइंट।
पवन ने मैच के 17वें मिनट रेड में 5 अंक जुटाए। इसी के साथ उनका सुपर-10 भी पूरा हो चुका है। थलाइवाज की टीम में सिर्फ 1 खिलाड़ी शेष और वो भी अगली रेड में टैकल। तमिल ऑलआउट। तमिल 11, बेंगलुरु 23
मैच के 16वें मिनट बेंगलुरु बुल्स ने अजय ठाकुर को सुपर टैकल किया। इसी के साथ बुल्स ने मैच में 4 अंकों की लीड बना ली है। तमिल 11, बेंगलुरु 15
मैच के 12वें मिनट तक बेंगलुरु ने 2 अंक की लीड बना रखी है। इस वक्त बेंगलुरु 10, जबकि तमिल थलाइवाज 8 अंकों के साथ खेल रहे हैं।
मैच के 5वें मिनट अजय ठाकुर ने काशीलिंगा को आउट कर दिया है। बेंगलुरु के पवन सेहरावत की पांचवीं रेड कामयाब और यहां उन्होंने 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। तमिल 4, बेंगलुरु 8
मुकाबला शुरू हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने पहला अंक अपने नाम किया है। वहीं बोनस अंक भी अपने नाम किया। मुकाबले के दूसरे मिनट तमिल थलाइवाज ने महेंद्र सिंह को आउट कर अपना खाता भी खोल लिया है। तमिल 1, बेंगलुरु 2
बेंगलुरु बुल्स की टी में पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन और सुमित सिंह मौजूद हैं।
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हुडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।
दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज-बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है, जो 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। ग्रुप-बी में अंकतालिका पर नजर डालें, तो तमिल टीम 3 मे से 1 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं बेंगलुरु अपना पहला मुकाबला खेल रही है।
यू मुंबा ने मैच 39-32 से अपने नाम कर लिया है। पहले 30 मिनट तक लीड बनाने के बाद अंतिम क्षणों में जयपुर ने मुकाबले गंवा दिया।
सिद्दार्थ देसाई इस मुकाबले में छा चुके हैं। उन्होंने मैच के 37वें मिनट तक 12 अंक अपने नाम कर लिए हैं। मुंबा ने मैच में लीड बना ली है। मुंबई- 33, जयपुर 30
मैच खत्म होने से 8 मिनट पहले मुंबई ने मुकाबले में वापसी कर ली। हालांकि जयपुर के कोच का कहना है कि उनके खिलाड़ी दबाव में ना आएं। मुंबई- 25, जयपुर 25
मैच के 30वें मिनट अनूप कुमार को मुंबा ने दबोचा और इसी के साथ जयपुर इस सीजन पहली बार ऑलआउट। हालांकि टीम के पास लीड कायम है। जयपुर 23, मुंबा 22
जयपुर एक वक्त ऑलआउट के नजदीक आ चुका था, लेकिन यहां से टीम ने वापसी कर ली। अमित अपनी टीम को दो बार ऑलआउट से बचा चुके हैं। जयपुर 20, मुंबा 17
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है।। पहला अंक जयपुर ने अपने नाम किया है। अगले मिनट एक बोनस अंक भी जुटाया। मुंबा 14, जयपुर 17
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। जयपुर के रेडर और मुंबई के डिफेंडर अभी तक खासा खेल नहीं दिखा सके हैं। जयपुर ने मैच में 15-13 से लीड बना रखी है।
मैच के 17वें मिनट नितिन रावल डू ऑर डाई में आउट। वहीं अगली रेड में मुंबा के रेडर को जयपुर ने दबोचा। जयपुर के पास इस वक्त 5 अंकों की लीड है। मुंबा 10, जयपुर 15
यू मुंबा मैच के 10वें मिनट ऑलआउट हो चुकी है। जयपुर आज तक किसी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच नहीं जीत सका है। आज ये टीम इतिहास रच सकती है। जयपुर 11, मुंबा 7
मुकाबले के 8वें मिनट अबुल फजल डू ऑर डाई रेड में अनूप का शिकार। अगली रेड में नितिन रावल ने अंक जुटाया। अब मुंबई के कोर्ट में अकेला खिलाड़ी रह गया है। रोहित बालियान ने रेड में अनूप का शिकार कर टीम को ऑलआउट से बचाया। जयपुर 7, मुंबा 4
मैच के पांचवें मिनट जयपुर ने मुंबा के मेन रेडर को दबोचा। अगली रेड में नितिन रावल आउट, लेकिन जाते-जाते दो विपक्षियों को भी साथ ले गए। जयपुर ने मुकाबले में बढ़त बना ली है। जयपुर 5, मुंबा 2
मुकाबला शुरू हो चुका है। मुंबा ने पहला अंक अपने नाम कर लिया है। वहीं जयपुर ने मैच के दूसरे मिनट अपने लिए अंक अर्जित किया। वहीं तीसरे मिनट जयपुर ने एक और अंक जुटाया।
मुंबई और जयपुर के खिलाड़ी कोर्ट पर आ चुके हैं। मुंबई को सिद्दार्थ देसाई से खासा उम्मीद है। उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक शामिल हैं।
अनूप कुमार पिछले 5 सीजन से मुंबई के साथ है। वह आज पहली पार जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से खेलते दिखने जा रहे हैं। अनूप के पीकेएल में 489 प्वाइंट्स हैं।
यू मुंबा की टीम में फजल अट्राचाली, धर्मराजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफाज़ल मगहसोदलोमाहली, आर श्रीराम, रोहित बालीयान, हादी ताजिक, आदिनाथ गावली, ई सुभाष, सुरिंदर सिंह और शिव ओम शामिल हैं।