बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन बल्लेबाज़ी करते हुए 56 ओवर में बिना किसी नुकसान के 239 रन बनाए। फिलहाल शिखर धवन 150 और मुरली विजय 89 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिये। बारिश के कारण लंच ब्रेक पहले लेना पड़ा। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

सिडनी में भारत के पिछले टेस्ट से बाहर रहे धवन ने वापसी करते हुए इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 71 गेंद में नाबाद 74 रन बना लिये हैं जिसमें 12 चौके शामिल हैं। वहीं मुरली विजय 70 गेंद में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

धवन को 24वें ओवर में बारिश आने से पहले जीवनदान मिला जब स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर शॉर्टमिड विकेट पर स्वागत होम ने उनका आसान कैच छोड़ा। उस समय धवन 73 रन बनाकर खेल रहे थे।

Live Cricket Score: India vs Bangladesh

चार स्पिनर और एकमात्र तेज गेंदबाज लेकर उतरने का मेजबान टीम का फैसला गलत साबित हुआ। धवन ने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक स्वागत की गेंद पर कट ड्राइव से पूरा किया। इसके लिये उन्होंने सिर्फ 47 गेंदें खेली।

Catch the Live Cricket social buzz of India vs Bangladesh Test here


Match Preview: बांग्लादेश के खिलाफ होगी कोहली की कप्तानी की परीक्षा