India vs Sri Lanka 2nd Test Day 2: श्रीलंकाई टीम यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी। रविचंद्रन अश्विन (67-4), ईशांत शर्मा (37-3) और रवींद्र जडेजा (56-3) की तिगड़ी ने मेहमान टीम को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया। श्रीलंका के लिए दिन में अच्छी बात यह रही कि उसने दिन का खेल खत्म होने तक भारत को फेंके गए आठ ओवरों में 11 रन बनाने दिए और लोकेश राहुल (7) के रूप में एक सफलता हासिल की।
स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजयी दो-दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका को लाहिरू गमागे ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सात के कुल स्कोर पर सफलता दिलाई। इससे पहले, भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से श्रीलंका पर हावी रहे। पहले सत्र में श्रीलंका ने 27 ओवरों में 1.40 की औसत से सिर्फ 47 रन ही बनाए और दो विकेट खो दिए थे। दूसरे सत्र में उसने अपने खाते में 104 रनों का इजाफा किया। दिन के तीसरे सत्र में वह सिर्फ 54 जोड़ सकी।
कहां खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच?
-दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
कितने बजे से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट?
-भारत-श्रीलंका की टीमें मैदान पर सुबह 9:30 उतरेंगी।
किन चैनलों पर देख सकेंगे भारत-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण?
-मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में Star Sports 1, जबकि हिंदी में Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं hotstar.com पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और आसानी से रन नहीं बनाने दिए। हालांकि शुरुआत में श्रीलंका ने तकरीबन चार की औसत से रन बनाए थे। उसका पहला विकेट 4.5 ओवर में 20 के कुल स्कोर पर सादिरा समाराविक्रमा (13) के रूप में गिरा। मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद इस मैच में उतरे ईशांत ने समाराव्रिकमा को चेतेश्वर पुजारा के हाथों स्लिप में कैच कराया। इसके बाद मेहमान टीम की रनगति धीमी हो गई।
-चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजयी दो-दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत आज इससे आगे खेलना शुरू करेगा।
