भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पहले दिन की खेल की समाप्ति पर 256 रन बना लिए हैं और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क ने जोश हेजलवुड के साथ 51 रनों की साझेदारी कर भारत का इंतजार बढा दिया है। पहले दिन स्टंप के समय मिचेल स्टॉर्क 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ जोश हेजलवुड 31 गेंदों का समाना करने के बाद 1 रन बनाकर दूसरे नाबाद बल्लेबाज हैं। विकेटों के पतझड़ के बीच स्टार्क ने तूफानी पारी खेली और महज 47 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उनसे पहले मैट रेनशॉ 36 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने के लिए लौटे अपने करियर की दूसरी फिफ्टी बनाई, लेकिन 68 रन (156 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) के व्यक्तिगत स्कोर पर आर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया।

चायकाल के बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मॉर्श को पगबाधा आउट कर आॅस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। अगले ही ओवर में उमेश यादव ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पगबाधा आउट कर कंगारू टीम के छठे विकेट का पतन किया। मिचेल मॉर्श ने 4 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए। जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए।

ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन – 1/82 (डेविड वॉर्नर- 38), 2/119 (शॉन मार्श- 16), 3/149 (पीटर हैंड्सकॉम्ब- 22), 4/149 (स्टीव स्मिथ- 27), 5/166 (मिचेल मार्श- 5), 6/190 (मैथ्यू वेड- 8), 7/198 (मैट रेनशॉ- 68), 8/205 ( स्टीफन ओकीफी- 0), 9/205 (नैथन लियोन- 0)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, स्टीफन ओकीफी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और मैथ्यू वेड

नीचे पढ़ें India vs Australia 1st Test, Live Cricket Score Updates:

Live Updates
16:23 (IST) 23 Feb 2017
मिचेल स्टॉर्क ने जोश हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए अब तक 47 रनों की साझेदारी की है। जिसमें हेजलवुड का योगदान मात्र 1 रन का है।
16:14 (IST) 23 Feb 2017
मिचेल स्टॉर्क की ताबड़तोड़ पारी के दम पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार। स्टॉर्क ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए हैं।
16:08 (IST) 23 Feb 2017
मिचेल स्टॉर्क तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16:02 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया ने 216 रन पर अपने नौ विकेट गवां दिए हैं। मिचेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। स्टॉर्क 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए अब तक उमेश यादव ने चार, अश्विन और जडेजा ने दो-दो और जयंत यादव ने एक आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट किया है।
15:44 (IST) 23 Feb 2017
चायकाल के बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मॉर्श को पगबाधा आउट कर आॅस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। अगले ही ओवर में उमेश यादव ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पगबाधा आउट कर कंगारू टीम के छठे विकेट का पतन किया। मिचेल मॉर्श ने 4 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए।
15:40 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया के आठवें विकेट का पतन, उमेश यादव ने झटके तीन विकेट
15:23 (IST) 23 Feb 2017
अश्विन ने मैट रेनशॉ को आउट कर आॅस्ट्रेलिया को दिया 7वां झटका
15:13 (IST) 23 Feb 2017
मैथ्‍यू वेड 8 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील पर अंपायर लॉन्‍ग ने उंगली उठा दी मगर वेड ने रिव्यू लिखा। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दे दिया।
15:10 (IST) 23 Feb 2017
भारतीय टीम के पास कोई अंपायर रिव्‍यू नहीं बचा है, कोहली ने जो दो रिव्‍यू लिए, वह असफल साबित हुए। ऑस्‍ट्रेलिया के पास 1 रिव्‍यू बचा है, स्‍टीव स्मिथ का रिव्‍यू लेने का फैसला सही साबित हुआ था।
15:07 (IST) 23 Feb 2017
75 ओवर तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। रेनशा 146 गेंदों में 62 और मैथ्‍यू वेड 19 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15:06 (IST) 23 Feb 2017
रेनशॉ भारतीय जमीन पर अर्द्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 20 साल, 332 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रिक डार्लिंग के नाम था, जिन्‍होंने 1979-80 में कानपुर में 22 साल, 154 दिन की उम्र में अर्द्धशतक लगाया था।
15:04 (IST) 23 Feb 2017
रेनशॉ का विकेट भारतीय टीम को जल्‍दी लेना होगा। उन्‍हें साझेदारी से रोकने के लिए कोहली ने स्पिन आक्रमण लगाया है।
15:03 (IST) 23 Feb 2017
रेनशॉ मैदान पर वापस आते ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। 74वां ओवर डालने आए जयंत यादव की चौथी गेंद पर उन्‍होंने लॉन्‍ग-ऑन की तरफ शानदार चौका लगाया।
14:27 (IST) 23 Feb 2017
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लंच के बाद 4 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। मैट रेनशॉ (37) और मिचेल मार्श (2) क्रीज पर हैं। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए. जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को लौटाया।
13:58 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 149-3, स्टीव स्मिथ 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब 22 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मैट रेनशॉ दोबारा मैदान पर वापस आ गए हैं।
13:56 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट का पतन, जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब को किया चलता
13:33 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 132/2 रन बना लिए हैं, स्टीव स्मिथ 23 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
13:14 (IST) 23 Feb 2017
भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच की शुरुआत में ही स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया। इशांत शर्मा ने मात्र 4 ओवर की गेंदबाजी की। इसके बाद आर अश्विन, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी की कमान संभाली। भारत को जब स्पिनर्स सफलता नहीं दिला पाए तो विराट कोहली ने मैच में पहली बार गेंद उमेश यादव को गेंद सौंपी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश किए बिना अपने पहले ही ओवर में वॉर्नर का विकेट उखाड़ दिया।
13:05 (IST) 23 Feb 2017
जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को आउट कर भारत को दिलायी दूसरी सफलता, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 125/2
12:52 (IST) 23 Feb 2017
44वें ओवर की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 118/1, स्टीव स्मिथ 20 और शॉन मॉर्श 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
12:36 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर का विकेट गवांकर 104 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक के बाद स्टीव स्मिथ और शॉन मॉर्श 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12:23 (IST) 23 Feb 2017
इससे पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। यादव ने वॉर्नर को 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने मैट रेनशॉ के साथ आॅस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलायी और स्कोर को बिना किसी नुकसान के 82 रनों तक ले गए।
12:18 (IST) 23 Feb 2017
शॉन मॉर्श और स्अीव स्मिथ आॅस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
12:16 (IST) 23 Feb 2017
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है। उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।