लंबे अरसे बाद अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का जश्न पाकिस्तान ने जीत के साथ मनाया है। पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में मंगलवार को विश्व एकादश को 20 रनों से मात दी। गद्दाफी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
विश्व एकादश के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उसके गेंदबाज पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाए। पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद बाबर आजम के बेहतरीन 86 रनों के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विश्व एकादश 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और उसने 18 के कुल स्कोर पर फखर जमन (8) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए आजम और अहमद शाहजाद (39) ने 122 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।
दूसरे विकेट के रूप में शहजाद आउट हुए। उनके जाने के बाद आजम को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपना शिकार बनाया। आजम ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के लिए 52 गेंदें खेली और 10 चौके और दो छक्के लगाए।
अंत में शोएब मलिक ने 20 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर के करीब पुहंचाया। वह पांचवें विकेट के रूप में 182 के कुल स्कोर पर आउट हुए। विश्व एकादश के लिए थिसारा पेरारा ने दो विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल, बेन कटिंग और ताहिर को एक-एक सफलता मिली। विशाल लक्ष्य के सामने तमिम इकबाल (18) और हाशिम अमला (26) ने विश्व एकादश को सधी हुई शुरुआत देते हुए 5.2 ओवरों में 43 रन जोड़े। रूमान रइस ने पहले इकबाल को आउट किया और फिर पांच रन बाद अमला को पवेलियन भेजा।
विकेटकीपर टिम पेन (25) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (29) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन 101 के कुल स्कोर पर शादाब खान ने प्लेसिस की पारी का अंत किया। वहीं 108 के कुल स्कोर पर सोहेल खान ने पेन को बाहर भेज दिया। विश्व एकादश को यहां से कोई बल्लेबाज जीत नहीं दिला सका और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए सोहेल, रइस और शादाब ने दो-दो विकेट लिए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
यहां पढ़ें Pakistan vs World XI
[matchcode-to-post id=”pkwre09122017184289″]
–वर्ल्ड इलेवन 20 रनों से मैच हारी।
-108 रन पर टीम को चौथा झटका लगा। वर्ल्ड इलेवन को जीत के लिए 33 गेंदों में 81 रन की जरूरत।
-12.2 ओवर में फॉफ डू प्लेसिस शादाब खान की गेंद पर कैच आउट। World XI को तीसरा झटका।
-10 ओवर तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। कप्तान फॉफ डू प्लेसिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-वर्ल्ड इलेवन को दूसरा झटका लगा। हाशिम अमला आउट। टीम को 80 गेंदों में 145 रन की जरूरत।
–5.2 ओवर में तमीम इकबाल (18) के रूप में टीम को पहला झटका लगा।
-पहले 5 ओवर तक वर्ल्ड इलेवन ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन बनाए।
-3.3 ओवर में वर्ल्ड इलेवन ने बगैर विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज 12-12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
–वर्ल्ड इलेवन की ओर से तमीम इकबाल और हाशिम आमला सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए।
–20 ओवर के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर बनाए 197 रन।
-PAK को पांचवा झटका, शोएब मलिक आउट, स्कोर 182-5, अंतिम ओवर चल रहा है।
-PAK का चौथा विकेट गिरा, कप्तान सरफराज अहमद लौटे पवेलियन, 18.2 ओवरों में स्कोर 164-4
-17वें ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर बनाए 149 रन। सरफराज अहमद और शोएब मलिक हैं क्रीज पर।
-PAK को बड़ा झटका, 86 रन बनाकर बाबर आजम आउट, 16.2 ओवर के बाद स्कोर 145-3
-15.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 142-2, बाबर और शोएब मलिक क्रीज पर मौजूद।
-PAK का दूसरा विकेट गिरा, अहमद शहजाद लौटे पवेलियन
-14 ओवर के बाद PAK ने एक विकेट खोकर बनाए 130 रन
-44 गेंदों में 73 रन ठोक चुके हैं बाबर आजम, 13वें ओवर में PAK का स्कोर 117 रन
-12वें ओवर में PAK ने पूरे किए 100 रन
-बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, 10 ओवरों के बाद PAK का स्कोर 85-1
-अर्धशतक के करीब बाबर आजम, 25 गेंदों पर ठोक दिए हैं 41 रन, 7 ओवर के बाद PAK का स्कोर 63-1
-धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम, 5 ओवर के बाद स्कोर 41-1
-संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं बाबर आजम और अहमद शहजाद, 3.4 ओवर में स्कोर 29-1
-दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 21-1
-फिलहाल बाबर आजम और अहमद शहजाद क्रीज पर मौजूद।
-पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, फखर जमान को मॉरने मॉर्केल ने किया आउट
-वर्ल्ड इलेवन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
टीम इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, उस्मान खान, फहीम अशरफ, उमर अमीन, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, आमिर यमीन, शदाब खान, फखर जमान, हसन अली, रुमान रईस और सोहेल खान।
वर्ल्ड इलेवन : टिम पेन (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, ग्रांट एलियॉट, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, तमीम इकबाल, डैरेन सैमी, तिशारा परेरा, इमरान ताहिर, मॉरेन मॉर्कल, सैम्युअल बद्री।
