भारतीय टीम का लगातार दूसरा विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में उसे 95 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना सह मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।

स्टीवन स्मिथ के शतकीय प्रहार की मदद से चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 328 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 46.5 ओवर में 233 रन पर ढेर हो गयी।

अब तक फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाजों का सिक्का इस मैच में नहीं चला। इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय गेंदबाज विरोधी टीम के पूरे दस विकेट नहीं चटका सके और काफी महंगे साबित हुए। वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली एंड कंपनी ने भी निराश किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर में 65 गेंद पर 65 रन बनाकर अकेले किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

विश्व कप सेमीफाइनल में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनी और यह भी दूसरी बार होगा कि कोई मेजबान देश खिताब जीतेगा। इससे पहले भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की थी।

live cricket score, live cricket score update, live cricket score update ball by ball, live cricket scorecard, cricket live scorecard india vs australia today, Steve Smith, Aaron Finch, Shane Watson, Michael Clarke, Umesh Yadav, Mohit Sharma, india vs australia, india vs australia live score, india vs australia semi final, india vs australia score, india vs australia world cup 2015, ind vs aus, live india vs australia, ind vs aus score, ind vs aus live, live cricket ind vs aus, india australia live, indvsaus, ausvsind, #indvsaus, indvsaus live, indvsaus live score, india australia

ऑस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ ने सिर्फ 93 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 105 रन बनाये। आरोन फिंच ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 111 गेंद में 81 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिये 31 ओवरों में 182 रन जोड़े।

बाद में मिशेल जॉनसन ने सिर्फ नौ गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाकर टीम को 320 के पार पहुंचाया। भारतीय तेज गेंदबाज पहली बार काफी महंगे साबित हुए। उमेश यादव ने नौ ओवर में चार विकेट लिये लेकिन 72 रन दे डाले। मोहम्मद शमी ने दस ओवर में 68 रन दिये और उन्हें विकेट नहीं मिली जबकि मोहित शर्मा ने 10 ओवर में 75 रन देकर दो विकेट चटकाये।

live cricket score, live cricket score update, live cricket score update ball by ball, live cricket scorecard, cricket live scorecard india vs australia today, Steve Smith, Aaron Finch, Shane Watson, Michael Clarke, Umesh Yadav, Mohit Sharma, india vs australia, india vs australia live score, india vs australia semi final, india vs australia score, india vs australia world cup 2015, ind vs aus, live india vs australia, ind vs aus score, ind vs aus live, live cricket ind vs aus, india australia live, indvsaus, ausvsind, #indvsaus, indvsaus live, indvsaus live score, india australia

आर अश्विन ने 10 ओवर में 42 रन दिये और ग्लेन मैक्सवेल का कीमती विकेट लिया। इसी विकेट के चलते भारत ने आस्ट्रेलिया को 350 के करीब पहुंचने से रोक दिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्मिथ की बल्लेबाजी रही। उसने 10वें ओवर में उमेश यादव को चार चौके जड़े। उमेश ने पांच ओवरों के पहले स्पैल में 39 रन दे डाले। पहला चौका स्मिथ ने कवर ड्राइव के जरिये लगाया जबकि बाकी तीन चौके पुल शॉट पर लगे।

एससीजी पर भारतीय समर्थक इतनी तादाद में थे कि पूरा मैदान नीले सागर में डूबा नजर आ रहा था। इनमें ऑस्ट्रेलियाई दर्शक स्मिथ के शॉट्स पर ‘कम ऑन ऑसी कम आन’ गाते सुनाई दे रहे थे तो भारतीय प्रशंसक ‘जीतेगा भई जीतेगा’ के नारे लगा रहे थे।

live cricket score, live cricket score update, live cricket score update ball by ball, live cricket scorecard, cricket live scorecard india vs australia today, Steve Smith, Aaron Finch, Shane Watson, Michael Clarke, Umesh Yadav, Mohit Sharma, india vs australia, india vs australia live score, india vs australia semi final, india vs australia score, india vs australia world cup 2015, ind vs aus, live india vs australia, ind vs aus score, ind vs aus live, live cricket ind vs aus, india australia live, indvsaus, ausvsind, #indvsaus, indvsaus live, indvsaus live score, india australia

वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद फिंच और स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। फिंच ने सिंगल्स लिये तो स्मिथ ने ढीली गेंदों को नसीहत दी। स्मिथ के जाने के बाद मैक्सवेल ने शानदार शुरुआत की लेकिन अश्विन की चतुराई भरी गेंद पर वह डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर कैच देकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 233 रन से पांच विकेट पर 248 रन पर पहुंच गया। शेन वॉटसन (28) और जेम्स फॉकनेर (21) ने 4.2 ओवर में 36 रन जोड़े। भारत ने आखिरी दस ओवर में 87 रन दिये।

जीत के लिये विशाल लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये 12.5 ओवर में 76 रन जोड़े।

धवन का विकेट अहम रहा जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने दबाव बना दिया। हेजलवुड ने फॉर्म में चल रहे धवन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उसके बाद से भारतीय टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क ने दो दो विकेट लिये जबकि जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।

विराट कोहली ने पहली 12 गेंद में सिर्फ एक रन बनाया और 13वीं गेंद पर वह आउट हो गए। जॉनसन की उछाल लेती गेंद पर उन्होंने ब्राड हैडिन को कैच थमाया। रोहित शर्मा (34) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

सुरेश रैना (7) ने भी विकेट के पीछे कैच थमाया। धोनी और अजिंक्य रहाणे (44) ने 70 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया का इंतजार लंबा कराया। रहाणे को पवेलियन भेजने में स्मिथ की चतुराई का योगदान रहा। स्टार्क की गेंद पर रहाणे चकमा खा गए और गेंदबाज अपने रन अप की ओर बढ़ रहा था कि स्मिथ भागकर क्लार्क के पास गए और डीआरएस लेने को कहा।

तीसरे अंपायर ने रहाणे को आउट करार दिया। इसके बाद से भारत की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी। यह पिछले 28 साल में पहली बार है जबकि कोई एशियाई टीम फाइनल में नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपना सेमीफाइनल में जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
ऑस्ट्रेलिया पारी :

आरोन फिंच का धवन बो यादव 81
डेविड वॉर्नर का कोहली बो यादव 12
स्टीवन स्मिथ का रोहित बो यादव 105
ग्लेन मैक्सवेल का रहाणे बो अश्विन 23
शेन वॉटसन का रहाणे बो मोहित 28
माइकल क्लार्क का रोहित बो मोहित 10
जेम्स फॉकनेर बो यादव 21
ब्राड हाडिन नाबाद 07
मिशेल जॉनसन नाबाद 27

अतिरिक्त : 14 रन
कुल योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 328 रन
विकेट पतन : 1-15, 2-197, 3-232, 4-233, 5-248, 6-284, 7-298

गेंदबाजी :
शमी 10-0-68-0
यादव 9-0-72-4
मोहित 10-0-75-2
कोहली 1-0-70
जडेजा 10-0-56-0
अश्विन 10-0-42-1

भारतीय पारी:

रोहित शर्मा बो जॉनसन 34
शिखर धवन का मैक्सवेल बो हेजलवुड 45
विराट कोहली का हैडिन बो जॉनसन 01
अंजिक्य रहाणे का हैडिन बो स्टार्क 44
सुरेश रैना का हैडिन बो फॉकनर 07
महेंद्र सिंह धोनी रन आउट 65
रविंद्र जडेजा रन आउट 16
रविचंद्रन अश्विन बो फॉकनर 05
मोहम्मद शमी नाबाद 01
मोहित शर्मा बो फॉकनर 00
उमेश यादव बो स्टार्क 00

अतिरिक्त : लेग बाई 08, वाइड 05, नोबॉल 02 : 15
कुल : 46.5 ओवर में, सभी आउट : 233
विकेट पतन : 1-76, 2-78, 3-91, 4-108, 5-178, 6-208, 7-231, 8-232, 9-232

गेंदबाजी
स्टार्क 8.5-0-28-2
हेजलवुड 10-1-41-1
जॉनसन 10-0-50-2
फॉकनर 9-1-59-3
मैक्सवेल 5-0-18-0
वॉटसन 4-0-29-0