महिला विश्व कप-2017 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की स्थित शुरुआत से ही बेहद खराब रही। उसे आयशा जफर (17) के रूप में महज 35 रन पर पहला झटका लगा।
आलम ये रहा कि 56 के स्कोर तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि सना मीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 86 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 46.5 ओवर में 144 रन बना सकी। वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की करें तो हाना रोवे ने 9 ओर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि तहुहु और कासपेरेक 2-2 विकेट झटकने में कामयाब रहीं।
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को हालांकि 12 रन पर ही पहला झटका लग गया। लेकिन इसके बाद प्रीस्ट और डेविन के बीच 121 रन की शानदार साझेदारी हुई। डेविन ने 41 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों के साथ 93 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों के पास कुछ बचा नहीं था। डायना बेग और नशरा संधू 1-1 विकेट ही ले सकीं। उनके अलावा किसी भी बॉलर को सफलता हासिल नहीं हुई और न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में ही 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया।
यहां पढ़ें New Zealand vs Pakistan Cricket Score Updates Here:
[matchcode-to-post id=”nzwpkw07082017183479″]

