इंग्लैंड ने महिला विश्व कप में बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 107 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार को नाताली स्काइवर (137) और हिथर नाइट (106) की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई।
बारिश के न रुकने के कारण अंपयारों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया और 29.2 ओवरों में पाकिस्तान को 215 रनों का लक्ष्य दिया, जिससे वह 107 रन पीछे थी और इसी कारण मेजबान को विजेता घोषित कर दिया गया।
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड का एकदिवसीय में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं विश्व कप में यह उसका सर्वाधिक स्कोर है। विश्व कप में यह किसी भी टीम बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि धीमी और खराब रही। उसने 42 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद नताली और नाइट ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की विशाल साझेदारी की। नताली और नाइट के ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक थे।
नाइट थोड़ा धीमे खेलीं, लेकिन नताली ने तेजी से रन बनाए। नताली ने 92 गेंदों का सामना किया और 14 चौके तथा चार छक्के लगाए। नाइट ने अपनी पारी में 109 गेंदें खेलीं और 12 चौकों के साथ दो छक्के लगाए।
नाइट 255 के कुल स्कोर पर आउट हुईं तो नताली 279 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटीं। अंत में डेनियल व्याट ने 27 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की नाबाद तेज तर्रार पारी खेली। उनके अलावा फ्रान विल्सन ने 19 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्कोर प्रदान किया। पाकिस्तान की तरफ से अस्माविया इकबाल ने तीन विकेट लिए। कायनात इम्तियाज को दो और नासरा संधु को एक सफलता मिली।
यहां पढ़ें England vs Pakistan Cricket Score Updates Here:
6:08PM: नतालिया स्कीवर ने अपना शतक पूरा कर लिया है। वहीं हीथर नाइट भी शतक के बेहद करीब हैं। दोनों के बीच 188 रन की साझेदारी हो चुकी है। इसके चलते इंग्लैंड ने 36.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं।
5:05PM: इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। नाइट और स्कीवर बेहतरीन बल्लेबाजी करती हुईं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
4:51PM: इंग्लैंड ने 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। नाइट 33, जबकि स्कीवर 13 रन बनाकर खेल रही हैं। शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड काफी हद तक संभलती दिख रही है।
4:25PM: इंग्लैंड ने 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 48 रन पूरे कर लिए हैं। 10वें ओवर की पहली बॉल पर कैनथ इम्तियाज ने टेमी बेअमोंट को आउट किया। टेमी बेअमोंट ने 27 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए।
4:00PM: इंग्लैंड ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। टीम को सारा टेलर (11) के रूप में पहला झटका लगा।
3:40PM: मैच शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड की ओर से सारा टेलर और टेमी बेअमोंट सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आ गई हैं।
3:15PM: बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी।
2:45PM: दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान: असमावीया इकबाल, नहिदा खान, काइनाट इम्तियाज, आयशा जफर, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ, नैन आबिदी, मरीना इकबाल, सना मीर (कप्तान), सिद्रा नवाज, नैश्रा संधू, सदिया यूसुफ।
इंग्लैंड: सारा टेलर (कीपर), टेमी बेअमोंट, हीथ नाइट (कप्तान), नेटली सावेवर, जॉर्जिया एल्विस, डेनियल वायट, कैथरीन ब्रंट, जेनी गन, अन्ना शर्बोल, डेनिएल हाजेल, एलेक्स हार्टले।
2:35PM: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला।

