महिला विश्व कप-2107 का तीसरा मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लीस्टर में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका की ओर से एल ली ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौकों समेत 3 छक्के भी जड़े। साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद मजबूत रही। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच 113 रन की साझेदारी हुई और इसी ने जीत की नींव भी रखी। वहीं पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में सादिया यूसुफ 2, जबकि सना मीर समेत बिस्माह मरूफ 1-1 विकेट हासिल कर पाईं।
वहीं पहली पारी में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट महज 10 रन पर ही खो दिया था। उनकी आधी टीम 157 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। आखिरी ओवर में टीम को दो झटके लगे। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक नाहिदा खान ने रन बनाए। इस महिला बल्लेबाज ने 101 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं बात अगर गेंदबाजी की हो तो स्माइल ने 9 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए उनके अलावा डेनियल ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके।
यहां पढ़ें Cricket Score, Pakistan vs South Africa Cricket Score Updates Here:
9:51PM: साउथ अफ्रीका ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली है। आखिरी ओवर में टीम ने तीन चौकों के साथ 16 रन बनाए।
9:15PM: 46.2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 22 गेंदों में 25 रन की जरूरत है। मैच पाकिस्तान की पकड़ में आता दिख रहा है।
9:15PM: 41.2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 52 गेंदों में 45 रन की जरूरत है।
8:05PM: साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोकर 19.1 ओवर में 75 रन बना लिए हैं। ली 40, जबकि लॉरा 29 रन बनाकर खेल रही हैं। पाकिस्तान की गेंदबाज इनके सामने बिल्कुल बेबस नजर आ रही हैं।
7:15PM: इंग्लैंड ने 8.2 ओवर में बिना विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। लाइजिली ली 21, जबकि लॉरा 20 रन बनाकर खेल रही हैं। पाकिस्तान पहली सफलता की तलाश में।
6:10PM: पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। आखिरी ओवर में स्माइल ने दो विकेट झटके। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आसान टारगेट मिला है।
5:39PM: 39वें ओवर की चौथी गेंद पर नाहिदा खान रन आउट हो गई। नाहिदा ने 101 गेंदों में शानदार 79 रन बनाए। पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
5:09PM: पाकिस्तान को नैन आबिदी के रूप में चौथा झटका लग चुका है। इस खिलाड़ी ने 54 गेंदों में महज 22 रन बनाए। बैटिंग के लिए कैनथ इम्तियाज मैदान पर आई हैं। पाकिस्तान ने 34.3 ओवर में 134 रन बना चुका है।
4:41PM:पाकिस्तान ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। नैन आबिदी 11, जबकि नाहिदा 39 रन बनाकर खेल रही हैं। पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट 61 रन पर बिस्माह मरूफ (10) के रूप में खो दिया है।
4:11PM:शुरुआती ओवरों में अपने दो विकेट गंवा चुका पाकिस्तान अब काफी संभलता दिख रहा है। टीम ने 17 ओवर में 60 रन बना लिए हैं। नाहिदा 17, जबकि बिस्माह 10 रन बनाकर खेल रही है।
3:42PM: 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल ने जवेरिया खान को 17 रन पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद अब बल्लेबाजी के लिए बिस्माह मरूफ बैटिंग के लिए आई।
3:25PM: पाकिस्तान ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। जवेरिया खान 11, जबकि नाहिदा खान 10 रन बनाकर खेल रही हैं। आयेशा जफर 9 रन बनाकर आउट हो गई हैं।
3:00PM: पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में नाहिदा खान और जवेरिया खान मैदान पर।
2:30PM: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

