दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अजिंक्‍य रहाणे ने शुक्रवार को घरेलू मैदान पर पहला टेस्‍ट शतक जड़ दिया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज रहाणे ने 43.02 के औसत से 1507 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 147 रन का है। फिरोजशाह कोटला में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 21 रन से चूक गए। वह 215 गेंदों में 11 चौकों ओर 4 छक्‍कों की मदद से 127 रन बना कर आउट हुए। उन्‍हें डिविलियर्स ने इमरान ताहिर की गेंद पर कैच आउट‍ किया।

5 जून, 1988 को जन्‍मे रहाणे ने 21 टेस्‍ट और 63 वनडे मैच खेले हैं। टेस्‍ट मैच में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 147 है, जबकि वनडे में उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 111 रन बनाए हैं। रहाणे ने पहला टेस्‍ट 22-24 मार्च, 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दिल्‍ली में खेला था। उन्‍होंने अपना पहला वनडे 3 सितंबर, 2011 को इंग्‍लैंड के खिलाफ चेस्‍टर-ले-स्‍ट्रीट में खेला था।

दिल्‍ली टेस्‍ट में रहाणे की पारी शानदार रही। उनके 127 रनों की बदौलत भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को दबाव में लाने में कामयाब रही। वरना, गुरुवार को टेस्‍ट के पहले दिन भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही थी। पहले दिन के खेल का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें और  दूसरे दिन के मैच का लाइव अपडेट यहां पढ़ें