नागपुर में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने जीत का स्‍वाद चख लिया। शुक्रवार को  310 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 185 पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 124 रनों की बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्‍जा जमा लिया। 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। अश्‍विन ने इस मैच में सात जबकि अमित मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका 9 साल बाद देश के बाहर कोई टेस्‍ट सीरीज हारी है। अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच दिल्‍ली में खेला जाएगा।

Live Cricket Scorecard: India vs South Africa

नागपुर में बीते तीन दिनों में 42 विकेट गिरे। पहले दिन 12 (10 भारत और 2 साउथ अफ्रीका) और दूसरे दिन 20 विकेट (8 साउथ अफ्रीका (पहली पारी), 10 भारत (दूसरी पारी), 2 साउथ अफ्रीका (दूसरी पारी)) गिरे। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के 10 विकेट गिरे।