चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 218 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में चाय तक 5 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए। दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका को पहला झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने फिलेंडर को 1 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। टोटल स्कोर में 1 रन ही जुड़ा था कि आर. अश्विन ने डुपलिसी को (1) रन के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद एक बार फिर जडेजा ने शानदार गेंद डाली और हाशिम अमला (0) बोल्ड हो गए। साउथ अफ्रीका संभल पाता इससे पहले ही अमित मिश्रा की शानदार बॉल दिग्गज बैट्समैन एबी डिविलियर्स की गिल्लियां ले उड़ी। वे 18 बॉल में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। एल्गर को आरोन ने 16 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
इससे पहले मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में मिली 17 रनों की बढ़त के साथ भारत ने कुल 217 रन की बढ़त बनाई। 77 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से हार्मर और ताहिर ने 4-4 विकेट लिए।