महिला विश्व कप-2017 में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान महज 131 रन ही बना सका। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 4 रन पर ही उसे नाहिदा खान (0) के रूप में पहला झटका लगा।
आलम ये रहा कि 62 रन तक आते-आते पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि सना मीर ने 85 गेंदों में 7 चौकों के साथ 45 रन बनाकर कप्तानी पारी जरूर खेली मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उनके अलाव इराम जावेद ने भी 37 गेंदों में 21 रन बनाए। इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। आलम ये रहा कि टीम 131 रन पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से बीम्स और गार्डनर ने 3-3 विकेट झटके। जबकि ऐली को 2 और जॉनसन को 1 सफलता हासिल हुई।
बात अगर पहली पारी की करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैरी ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेले ने भी शानदार 63 रन बनाए। भारत के खिलाफ महज 74 रन पर सिमटने वाली पाकिस्तान के लिए ये स्कोर काफी भारी-भरकम लग रहा है। उनकी ओर से गेंदबाजी में कप्तान सना मीर 49 रन देकर 3 विकेट झटकने वाली सबसे सफल बॉलर रहीं। वहीं सादिया यूसुफ को 2, जबकि डायना बेग, असमाविया इकबाल और मरीना इकबाल को 1-1 सफलता हासिल हुई।
यहां पढ़ें Australia vs Pakistan Score Updates Here:
[matchcode-to-post id=”enwsaw07052017183475″]
