हरारे में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 106 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान ने श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त बना ली। अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 का स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण मैच 22 ओवरों का कर दिया गया और जिम्बॉब्वे को 161 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 54 रनों पर सिमट गई। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में किसी टीम का यह नौवां सबसे कम स्कोर है। मैच में अर्धशतक बनाने वाले अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मोहम्मद शहजाद (20) और नूर अली ज़दरण (46) ने टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दी। हालांकि 15 ओवर तक ज़िम्बाब्वे ने वापसी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 85/3 कर दिया था। इसके बाद रहमत शाह ने अर्धशतकीय पारी खेली, 40वें ओवर में जब रहमत 50 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर 172/6 हो गया था। नजीबुल्लाह ज़ादरान के थोड़ी देर बाद आउट होने से स्कोर 189/7 हो गया। यहाँ से मोहम्मद नबी ने 48 रनों की बढ़िया पारी खेली और अफ़ग़ानिस्तान ने 253/9 का मजबूत स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रिस म्पोफु ने लगातार तीसरे मैच में 3 विकेट लिए। रिचर्ड एन्गारावा ने 2 और ग्रेम क्रीमर एवं शॉन विलियम्स ने 1-1 विकेट लिया।
इसके बाद बारिश के कारण मैच काफी देर रुका रहा और जब मैच फिर से शुरु हुआ तब ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 22 ओवरों में 161 रनों के लक्ष्य मिला, लेकिन लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। पांचवें ओवर में 13 रनों तक ज़िम्बाब्वे के 4 विकेट गिर चुके थे और यहाँ से टीम वापसी नहीं कर पाई। ज़िम्बाब्वे के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और 13.5 ओवर में पूरी टीम 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान ने 106 रनों से मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया। आमिर हमज़ा और मोहम्मद नबी ने 3-3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए। दौलत ज़ादरान और गुलबदीन नैब ने 1-1 विकेट लिया।

