भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मंगलवार को अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर बोर्ड एकादश को 48.2 ओवरों में 244 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए जबकि बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे ओवर में हिल्टन कार्टराइट के रूप में पहला झटका लगा। तब मेहमान टीम का खाता भी नहीं खुला था। लेकिन इसके बाद उप-कप्तान डेविड वार्नर (64)और कप्तान स्टीवन स्मिथ (55) ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। यहां कुशांग पटेल ने वार्नर की 48 गेंदों में 11 चौकों की मदद से खेली गई तूफानी पारी का अंत किया।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी आईपीएल टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया। सुंदर ने ही खतरनाक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (14) को रंग में आने से पहले ही पवेलियन भेज दिया।

अंत में ट्रेविस हेड (65), विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 45) और मार्कस स्टोइनिस (76) की तूफानी पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया 347 के कुल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोर्ड अध्यक्ष को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। राहुल त्रिपाठी (7) 10 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। श्रीवत्स गोस्वामी (43) और मयंक अग्रवाल (42) ने टीम का स्कोर 89 तक पहुंचा दिया और दोनों अच्छे से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। इस साझेदारी को लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने तोड़ा। उन्होंने मयंक को अपना शिकार बनाया।

बोर्ड एकादश की टीम यहां से लगातार विकेट खोती रही। एक समय उसने 156 रनों पर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। अंत में अखिल कारनेवार (40) और पटेल (नाबाद 41) ने विकेट पर पैर जमाए और ऑस्ट्रेलिया की जीत को कुछ देर के लिए टाल दिया।

कारनेवाल ने 28 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए। वह 222 के कुल स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। राहिल शाह (3) के रूप में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का आखिरी विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन अगर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

यहां पढ़ें India BPXI vs Australia मैच:

-ऑस्ट्रेलिया ने 48.2 ओवर में BPXI को महज 244 रनों पर समेट दिया है।

-BPX ने 44 ओवर में 9 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया जीत से महज 1 विकेट दूर।

-BPXI ने अपने 200 रन 40वें ओवर में पूरे कर लिए हैं। वहीं उनके 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।

-ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच चुका है। BPXI 37 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 173 रन ही बना सका है।

-BPXI ने 33 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। टीम हार के बेहद करीब है।

-ऑस्ट्रेलिया ने पहले 25 ओवर तक मैच में पूरी तरह पकड़ बना रखी है। BPXI 4.92 के रनरेट से बल्लेबाजी करता हुआ। BPXI को जीत के लिए अभी भी 224 रन की दरकार है।

-BPXI ने 20 ओवर तक अपने 3 विकेट खो दिए हैं। मयंक अग्रवाल (42), जबकि श्रीवत्स गोस्वामी 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम को यहां से मैच जीतने के लिए बेहद संभल कर खेलना होगा।

-मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 35 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीवत्स गोस्वामी (28) उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। भारत BPXI – 70/1 (15.1)

-बोर्ड प्रेजिडेंट ने संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। टीम को 7.65 के रनरेट से बैटिंग करने की जरूरत है। मयंक 20, जबकि श्रीवत्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

-बोर्ड प्रेजिडेंट ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 6, जबकि श्रीवत्स गोस्वामी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

-अब क्रीज पर मयंक अग्रवाल और श्रीवत्स गोस्वामी मौजूद हैं।

-बोर्ड प्रेजिडेंट को पहला झटका, राहुल त्रिपाठी लौटे पवेलियन, पांच ओवरों में स्कोर 13-1

-बिना कोई रिस्क लिए खेल रहे हैं गोस्वामी और राहुल त्रिपाठी।

-बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन की पारी शुरू हो चुकी है। श्रीवत्स गोस्वामी और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं। 2 ओवर के बाद स्कोर 5-0

-50 ओवरों में 7 विकेट खोकर कंगारू टीम ने बनाए 347 रन। बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए आसान नहीं होगा यह टारगेट चेज करना।

-मैथ्यू वेड भी लौटे पवेलियन। कुशांग पटेल ने चटकाया विकेट।

-स्टोइनिस 76 रन बनाकर आउट, कुलवंत ने लिया विकेट।

-धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं स्टोइनिस और मैथ्यू वेड, अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 330 रन पर पहुंचा।

-अॉस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। 46 वें ओवर के बाद उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 298 रन। मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड बैटिंग कर रहे हैं। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए। वहीं अवेश खान, कुशांग पटेल और अक्षय करनेवार को 1-1 विकेट मिला।

यहां देखें स्कोर…