फुटबॉल जगत में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बेलोन डिओर का पुरस्कार अपने नाम किया। पेरिस में हुए इस पुरस्कार समारोह में अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुनी गई हैं। मेगन ने दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं, पुरुष वर्ग की बात करें तो वर्जिल वान दूसरे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे।

मेसी 4 साल बाद यह खिताब जीतने में सफल हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार बेलोन डिओर का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बेलोन डिओर का पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा दिया जाता है। मेसी इस पुरस्कार को 6 और रोनाल्डो 5 बार अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल बेलोन डिओर के खिताब पर क्रोएशियाई फुटबॉल टीम के कप्तान और मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने अपना कब्जा जमाया था। पिछले साल मेसी शीर्ष तीन में भी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। फुटबॉल जगत में मिलने वाला पुरस्कारों की बात करें तो मेसी के लिए यह साल बहुत लकी रहा। उन्होंने किसी भी अन्य दूसरे फुटबॉलर से ज्यादा बार सम्मान हासिल किए हैं।

इस जीत के बाद मेसी ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जब पहली बार मुझे यह सम्मान हासिल किया था तब मैं महज 22 साल का था। यह करीब 10 साल पुरानी बात है। उन्होंने बताया कि अभी मुझे कुछ साल और फुटबॉल खेलना है। मैं अपने इस वक्त को खूब इंज्वॉय कर रहा हूं। वहीं, रेपिनो ने अपने कोच, साथियों और यूएस फुटबॉल फेडरेशन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सब लोगों के सहयोग के चलते ही मैं इस तरह का प्रदर्शन कर पाई।