फुटबॉल जगत में पिछले दो दशकों से अर्जेटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच प्रतिद्वंद्विता चल रही है। दोनों अंतरराष्ट्रीय और प्रोफेशनल फुटबॉल में एक-दूसरे के रिकॉर्ड तोड़ते आ रहे हैं। मंगलवार को मेसी ने रोनाल्डो का सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड तोड़ा। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद मेसी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ी बात कही।

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मेसी की हैट्रिक

वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना बोलिविया का सामना कर रही थी। इस मैच में उन्होंने 6-0 से जीत हासिल की जिसमें मेसी की हैट्रिक का अहम रोल था। 37 साल के मेसी ने 19वें, 84वें और 86वें मिनट में गोल किए। अर्जेंटीना के दो गोल मेसी की पास पर हुए। उन्होंने लोटारो मार्तिनेज और जूलियन अल्वारेज के किए गए गोल में एसिस्टेंट की भूमिका निभाई थी।

मेसी ने की रोनाल्डो की वापसी

यह मेसी के करियर की 10वीं अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक थी। इस मामले में उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी की। वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10 हैट्रिक लगाई है। दोनों सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी हैं।

लियोनल मेसी ने रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात

लियोनल मेसी ने मैच को लेकर कहा, ‘यहां आकर, लोगों का प्यार महसूस करके बहुत अच्छा लगता है, जिस तरह से वे मेरा नाम पुकारते हैं, उससे मैं बहुत प्रभावित होता हूं। यह मुझे प्रेरित करता है। मैं जहां हूं, वहां खुश रहना पसंद करता हूं। अपनी उम्र के बावजूद, जब मैं यहां आता हूं, तो मैं खुद को एक बच्चे की तरह महसूस करता हूं क्योंकि मैं इस टीम के साथ सहज हूं।

रिटायरमेंट को लेकर मेसी ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की कोई डेडलाइन नही सोची है। जब तक मैं अच्छा महसूस करता हूं और अपनी इच्छानुसार प्रदर्शन कर सकता हूं, मैं इसका आनंद लेता रहूंगा’।