Lionel Messi PSG: अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और फ्रेंच क्लब पीएसजी का साथ खत्म हो गया। मेसी ने शनिवार को इस क्लब के लिए अपना आखिरी मैच खेला। इस स्टार खिलाड़ी ने दर्शकों की ‘हूटिंग’ के यह मैच खेला। मेसी का यह सफर हार के साथ खत्म हुआ। फ्रांसीसी लीग का खिताब पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुके पीएसजी को अपने आखिरी मैच में क्लेरमोंट से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

फैंस ने मेसी के लिए की ‘हूटिंग’

पीएसजी के समर्थकों ने मेसी के प्रति किसी तरह का सम्मान नहीं दिखाया और जब प्रेजेंटर ने जब इस स्टार खिलाड़ी के नाम की घोषणा की तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की। इसके कुछ मिनट बाद मेसी ने मुस्कुराते हुए अपने तीन बच्चों के साथ मैदान पर प्रवेश किया।

लियोनल मेसी ने फैंस को कहा शुक्रिया

उन्होंने बाद में पीएसजी की वेबसाइट से कहा,‘‘ मैं इन दो साल के लिए क्लब, पेरिस शहर और उसके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ मेसी के रहते हुए पीएसजी ने इन दो सत्रों में दो बार फ्रांसीसी लीग और फ्रांसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते। मेसी ने बार्सिलोना के साथ अपने एक दशक से भी लंबा रिश्ता खत्म करके पीएसजी से नाता जोड़ा था।

मेसी ने पीएसजी के लिए किए 32 गोल

मेसी ने इस बीच क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में 32 गोल किए और 35 गोल करने में मदद की। अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान ने पीएसजी के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया। उनके अब सऊदी अरब में खेलने की संभावना है। हालांकि कुछ ऐसी खबरें भी है कि वह बार्सिलोना लौट सकते हैं।