विश्व के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लॉयनल मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास का ऐलान किया है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने कोमा अमेरिका चैंपियनशिप में हार के बाद यह फैसला किया है। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया था। मेसी पेनाल्टी शूटआउट में गोल नहीं कर पाए और उनकी टीम खिताबी मुकाबले में हार गई। चिली ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है।
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने सबसे ज्यादा, 55 गोल करने वाले मेसी ने यह साफ नहीं किया कि वे क्लब बॉर्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं। मेसी कई बार प्लेयर ऑफ द इयर औॅर दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी का खिताब जीत चुके हैं। मेसी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनकी खेल शैली और क्षमता की वजह से फुटबॉल के दिग्गज डिएगो मारडोना ने खुद उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
23 साल बाद अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका जीतने का मौका गंवा दिया। किसी बड़े टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा मौका है जब अर्जेंटीना फाइनल मैच हारा हो। कोपा अमेरिका के पिछले फाइनल में भी अर्जेंटीना को चिली को हाथों हार का सामना करना पड़ा था।