अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं। अक्टूबर 2015 में वनडे डेब्यू करने के बाद से ही राशिद की गिनती मौजूदा समय के शानदार गेंदबाज के रुप में होने लगी है। राशिद की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकचता है कि वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे और टी-20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं।

इन दिनों राशिद देहरादून में ऑयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऑयरिश टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। इस कीर्तिमान के बाद राशिद ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। इस सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने अपनी एक ऐसी इच्छा का जिक्र किया, जो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ से जुड़ी है।

दरअसल, राशिद खान से जब पूछा गया कि वह किस आर्टिस्ट की लाइव परफॉर्मेंस देखना पसंद करेंगे, तो उन्होंने मुस्कराते हुए विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवु़ड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम लिया। यही नहीं एक सवाल के जवाब में राशिद ने कागिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो एक डॉक्टर होते।

गौरतलब है कि 20 साल के राशिद खान मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। राशिद 52 वनडे मैचों में 14 की औसत से 118 विकेट ले चुके हैं। जबकि 38 टी-20 में उनके नाम 75 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा राशिद दुनिया की कई टी-20 लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं।