Legends League Cricket 2024 Southern Super Stars vs Gujarat Greats: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का छठा मुकाबला जोधपुर में सदर्न सुपर स्टार्स और गुजरात ग्रेट्स के बीच खेला जा गया। इस मैच में धवन की टीम गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाए और सदर्न को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया। सदर्न ने इस टारगेट को 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
सदर्न सुपर स्टार्स दिनेश कार्तिक की कप्तानी में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए 6 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं शिखर धवन की टीम को लगातार तीन मैचों में दूसरी हार मिली। इस टीम ने सिर्फ एक मैच जीते हैं और इसके 2 अंक हैं। ये टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर ही मौजूद है।
सदर्न सुपर स्टार्स की पारी, श्रीवत्स ने खेली 48 रन की पारी
इस टीम का पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में गिरा जिन्होंने 14 रन की पारी खेली जबकि हैमिल्टन मसकदजा ने 27 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी ने नाबाद 48 रन जबकि पवन नेगी ने नाबाद 19 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
गुजरात ग्रेट्स की पारी, धवन ने बनाए 38 रन
गुजरात के लिए कप्तान शिखर धवन ने 38 रन की पारी खेली जबकि शीर्ष के 5 में से अन्य 4 बल्लेबाजों ने निराश किया। वान विक 9 रन जबकि लेंडल सिमंस 8 रन बनाकर आउट हुए। मो. कैफ ने 10 रन की पारी खेली जबकि यशपाल सिंह ने टीम के लिए 5 रन का योगदान दिया। असगर अफगान ने इस मैच में 17 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। पहली पारी में सदर्न के लिए सुबोध भाटी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
गुजरात ग्रेट्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, मनन शर्मा, यशपाल सिंह, कमाउ लेवरॉक, सीकुगे प्रसन्ना, लियाम प्लंकेट, जेरोम टेलर।
सदर्न सुपर स्टार्स की टीम
मार्टिन गप्टिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर/कप्तान), पवन नेगी, चतुरंगा डी सिल्वा, चिराग गांधी, जीवन मेंडिस, सुबोथ भाटी, जेसल करिया, अब्दुर रज्जाक, हामिद हसन, एल्टन चिगुंबुरा।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी में सदर्न ने धवन की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। सदर्न को जीत के लिए 124 का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर आसानी से मैच को जीत लिया। सदर्न की ये तीन मैचों में लगातार तीसरी जी रही जबकि गुजरात की 3 मैचों में ये दूसरी हार थी।
सदर्न तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही है। इस टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 38 रन की जरूरत है। इस टीम का दूसरा विकेट मसकदजा के रूप में गिरा जिन्होंने 27 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।
दिनेश कार्तिक की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब जीत के लिए 72 गेंदों पर 48 रन बनाने हैं जो काफी आसान दिख रहा है। अभी क्रीज पर मसकदजा और श्रीवत्स हैं जिनके बीच 46 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।
सदर्न की तरफ से तेज बल्लेबाजी हो रही है और इस टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। मसकदजा अभी 26 रन जबकि श्रीवत्स गोस्वामी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात को अन्य विकेट की तलाश है।
मार्टिन गप्टिल के रूप में सदर्न ने अपना पहला विकेट गंवाया। उन्होंने 8 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली और मनन शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मसकदजा आए हैं। इस टीम ने 2 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। अब सदर्न सुपर स्टार्स को जीत के लिए 124 रन बनाने हैं। धवन ने गुजरात के लिए सबसे बड़ी 38 रन की पारी खेली। वहीं सदर्न की तरफ से सुबोध भाटी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।
गुजरात का छठा विकेट असगर अफगान के रूप में गिरा और उन्होंने 17 गेंदों पर 18 का स्कोर बनाया। असगर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत हामिद हसन ने बोल्ड करके कर दिया।
गुजरात टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। 90 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद इस टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। जिस हिसाब से ये टीम खेल रही है उससे बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में टीम को जीत मिले इसकी कोई गारंटी नहीं दिख रही है।
गुजरात की टीम ने 19 ओवर में 90 रन बना लिए हैं, लेकिन इस टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान शिखर धवन ने 38 रन की पारी खेली जबकि मो. कैफ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि यशपाल सिंह के बल्ले से सिर्फ 5 रन ही निकले। अब क्रीज पर कामाऊ लीवरॉक के साथ असगर अफगान मौजूद हैं।
गुजरात की टीम ने 50 रन पूरे हो गए हैं। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। धवन का साथ मो. कैफ दे रहे हैं और दोनों के बीच 20 गेंदों पर 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेंडल सिमंस का बल्ला सदर्न के खिलाफ नहीं चल पाया और उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। गुजरात की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। शिखर धवन अभी क्रीज पर हैं और उन्होंने 10 रन बनाए हैं। उनका साथ मोहम्मद कैफ दे रहे हैं जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज वान विक इस मुकाबले में नहीं चल पाए और वो 11 गेंदों पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वान विक को इस मैच में अब्दुल रज्जाक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। गुजरात ने 4 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। क्रीज पर धवन के साथ लेंडल सिमंस मौजूद हैं।
गुजरात की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम के लिए ओपन करने कप्तान शिखर धवन के साथ वान विक आए हैं। इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। सदर्न की तरफ से पहला ओवर हामिल हसन ने फेंका और उन्होंने एक ओवर में 3 रन दिए।
शिखर धवन (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, मनन शर्मा, यशपाल सिंह, कमाउ लेवरॉक, सीकुगे प्रसन्ना, लियाम प्लंकेट, जेरोम टेलर।
मार्टिन गप्टिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर/कप्तान), पवन नेगी, चतुरंगा डी सिल्वा, चिराग गांधी, जीवन मेंडिस, सुबोथ भाटी, जेसल करिया, अब्दुर रज्जाक, हामिद हसन, एल्टन चिगुंबुरा।
इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये इस लीग का छठा मुकाबला है और धवन की टीम ने 2 में से अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। ये टीम 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दिनेश कार्तिक की टीम ने पहले 2 में से 2 मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
Legends League Cricket 2024 Southern Super Stars vs Gujarat Greats: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के छठे मुकाबले में गुजरात का सामना सदर्न सुपर स्टार्स के साथ हो रहा है।
