Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के 21वें मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स के खिलाफ कोणार्क सूर्याज ओडीसा के गेंदबाज केवोन कूपर ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट झटके जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। इस मैच में ओडिसा के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीता और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद शिखर धवन की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए।

केवोन कूपर ने हैट्रिक समेत लिए 4 विकेट

इस मैच में ओडीसा के गेंदबाज केवोन कूपर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। पहली पारी का 11वां ओवर कूपर ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने मैदान पर अपनी गेंदबाजी से तूफान ला दिया। इस ओवर में उन्होंंने हैट्रिक समेत 4 विकेट झटके। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने मो. कैफ को डक पर आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। तीसरी गेंद पर कूपर ने यशपाल सिंह को भी जीरो पर आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने गुजरात के कप्तान शिखर धवन को आउट किया और इस ओवर में 4 विकेट लिए।

गुजरात के लिए गेल ने खेली सबसे बड़ी पारी

ओडिसा के खिलाफ मैच में गुजरात के लिए सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल ने खेली और उन्होंने 30 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने भी इस मुकाबले में 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए जबकि देवेंद्र दास ने 20 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। सिकुगो प्रसन्ना ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और निचले क्रम पर खेलते हुए आखिरी समय में 4 छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 31 रन तेजी के साथ बनाए। प्रवीण तांबे ने इस मैच में एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन दिए जबकि एक विकेट मनन शर्मा के रूप में हासिल किया।