लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा मैच टोयम हैदराबाद (Toyam Hyderabad) और गुजरात ग्रेट्स (Gujarat Greats) के बीच खेला गया। इस मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने अपने 45 साल के ओपनर बल्लेबाज मोर्ने वान विक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सुरेश रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। रैना की टीम की ये लगातार दूसरी हार रही जबकि धवन की टीम ने इस लीग की शुरुआत जीत के साथ की।

वान विक ने खेली नाबाद 115 रन की पारी

इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता था और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। हैदराबाद के लिए कप्तान सुरेश रैना ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 44 रन की अच्छी पारी खेली जबकि गुरकीरत सिंह ने 26 रन तो वहीं पीटर ट्रीगो ने 25 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए हैदराबाद ने 173 रन का टारगेट दिया।

जीत के लिए मिले 173 रन के टारगेट को गुजरात ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत इस मैच में कप्तान शिखर धवन और वान विक ने की थी। वान विक ने मैदान पर उतरते ही रौद्र रूप धारण कर लिया और जमकर शॉट्स लगाने लगे। धवन के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 83 रन की साझेदारी की और फिर धवन 21 रन पर आउट हो गए। इसके बाद भी पीटर का जलवा जारी रहा और उन्होंने 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वहीं वो टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस आए और इस मैच में 166.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 69 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 8 चौके भी लगाए। ये वान विक के टी20 क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई और ये उनका टी20 क्रिकेट में दूसरा शतक था।