अपने पिछले मैच से सबक लेते हुए पटना पाइरेट्स ने प्रो-कबड्डी लीग में शनिवार को खेले गए मैच में पिछली गलतियों को न दोहराते हुए तमिल थलाइवाज को मात दी। एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मैच में पटना ने थलाइवाज को 35-24 से हराया। सीजन-5 में अब तक खेले गए सात मैचों में पटना की यह चौथी जीत है, वहीं सात मैच खेलने वाली थलाइवाज की यह चौथी हार है।
पहली बारी में पटना के डुबकी किंग प्रदीप नरवाल को आउट कर बाहर करते हुए थलाइवाज ने अपना खाता खोला। इसका जवाब देते हुए पटना ने भी थलाइवाज की ओर से रेडर करने आए के. प्रपंजन को आउट करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर किया।
यहां देखें Pro Kabaddi 2017, U Mumba vs Puneri Paltan Match :
थलाइवाज ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया था कि उसे जितना हो सके प्रदीप को मैट से बाहर रखना है, ताकि वह पटना पर अपना दबदबा बना सके। ऐस में थलाइवाज ने पटना पर 5-2 से बढ़त हासिल कर ली थी।
पहले हाफ की समाप्ति के लिए अंतिम नौ मिनट में आलम यह था कि प्रदीप की हर कोशिश को नाकाम करते हुए थलाइवाज आगे बढ़ रही थी और उसने 8-6 से बढ़त बना ली थी। पटना ने हालांकि, अपना प्रयास जारी रखा और मोनू गोयाट की सफल रेड और अच्छे डिफेंस से स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया।
मोनू ने सफल रेड मारकर मैट पर प्रदीप की वापसी करवाई और इसके बाद प्रदीप की रेड और अच्छे डिफेंस के दम पर पटना ने पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए पहले हाफ में 16-9 से बढ़त बना ली। मैच की शुरुआत में थलाइवाज के हाथ में नजर आई बाजी अब फिसलकर पटना के हाथों में जा पहुंची थी।
कप्तान अजय ठाकुर ने थलाइवाज को अच्छी शुरुआत दी और पटना के खिलाफ अंकों के अंतर को पाटते हुए स्कोर 13-18 किया। लेकिन प्रदीप ने अगले ही पल सफल रेड मारकर फिर स्कोर में 21-13 कर दिया। पटना ने थलाइवाज के हर प्रयास पर पानी फेरते हुए अंतिम बचे 10 मिनटों में 23-16 से बढ़त हासिल कर ली।
थलाइवाज के पाले में बचे तीन खिलाड़ियों को सुपर रेड से आउट कर मोनू ने पटना को 29-16 से बढ़त देकर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। अंतिम बचे चार मिनट में पटना ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया था और थलाइवाज पर 32-20 की बढ़त ले ली थी। ऐसे में थलाइवाज के लिए मैच में वापसी करना ना के बराबर था।
पटना ने थलाइवाज के हर प्रयास को कमजोर करते हुए अंतिम बचे एक मिनट में शानदार तरीके से 34-21 से बढ़त बनाई। थलाइवाज के पास अपनी हार मानने के बजाए कोई और रास्ता नहीं बचा था। पटना ने अंतिम 36 सेकेंड में अधिक कोशिश नहीं की और समय के गुजरने का इंतजार करते हुए थलाइवाज को 35-24 से मात दी।
यहां देखें Pro Kabaddi 2017, Patna Pirates vs Tamil Thalaivas Match :
8:58 PM : पटना पाइरेट्स ने 11 अंक से मैच जीता।
8:56 PM : अजय ठाकुर की सफल रेड। तमिल 23, पटना 35
8:55 PM : मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। पटना के पास 13 अंक की लीड। पटना 34, तमिल 21
8:52 PM : तमिल के एम थिवाकरण रेड में टैकल। पटना 34, तमिल 20
8:49 PM : अजय ठाकुर और प्रदीप नरवाल 6-6 प्वाइंट टीम के लिए बना चुके हैं। पटना (32) के पास 12 अंक की लीड।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”332″]
8:47 PM : मोनू गोयत 9 अंक बना चुके हैं। पटना 31, तमिल 18
8:45 PM : अजय ने सफल रेड की। प्रदीप नरवाल को ग्रीन कार्ड। पटना 30, तमिल 18
8:43 PM : मोनू गोयत ने सुपर रेड में 3 खिलाड़ियों को टच कर तमिल को ऑलआउट किया। पटना 29, तमिल 16
8:41 PM : डोंग ज्योन ली ने बोनस अंक लिया। तमिल की डिफेंस में 3 खिलाड़ी शेष ।
8:39 PM : मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल और मोनू गोयत 5-5 अंक जुटा चुके हैं। पटना 23, तमिल 16
8:38 PM : पांचवीं बार प्रदीप नरवाल आउट। तमिल (16) पांच अंक पीछे।
8:36 PM : मोनू गोयत की सफल रेड। पटना 20, तमिल 13
8:34 PM : दोनों टीमें सिंगल प्वाइंट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। पहले 25 मिनट तक पटना (17) के पास 6 अंक की लीड।
8:32 PM : डोंग ज्योन ली टैकल। पटना 17, तमिल 11
8:31 PM : मोनू गोयत का स्ट्राइक रेट 20 पर्सेंट के आस-पास। अजय ठाकुर ने रेड में विशाल माने को आउट किया। तमिल 10, पटना 16
8:29 PM : दूसरा हाफ शुरू।
8:24 PM : पहले हाफ के आखिरी डेढ़ मिनट में मैच की कहानी बदली। पटना 16, तमिल 9
8:21 PM : तमिल थलाइवाज ऑलआउट। पटना 14, तमिल 8
8:19 PM : पटना ने पहली बार मैच में लीड बनाई। पटना 11, तमिल 8
8:18 PM : मुकाबला 8-8 की बराबरी पर। पहले हाफ में 2 मिनट का समय बाकी।
8:17 PM : पटना को 16वें मिनट पहला रेड प्वाइंट मिला। तमिल 8, पटना 7
8:15 PM : मैच शुरू हुए 15 मिनट हो चुके हैं। पटना अभी तक एक भी रेड अंक नहीं जुटा सका है। पटना 6, तमिल 8
8:14 PM : दर्शन ने लगातार दूसरी बार पटना के प्रदीप नरवाल को आउट किया। प्रदीप तीसरी बार टैकल। तमिल 8, पटना 4
8:13 PM : डू ऑर डाई रेड में विकास जागलान आउट। तमिल थलाइवाज 7, पटना 4
8:11 PM : विशाल माने ने अजय ठाकुर को टैकल किया। पटना 3, तमिल 5
8:09 PM : विनोद कुमार डू ऑर डाई रेड में डैश आउट। तमि थलाइवाज का डिफेंस शानदार खेल दिखा रहा है। पटना 2, तमिल 5
8:07 PM : प्रदीप नरवाल पहले साढ़े 5 मिनट तक कोई अंक नहीं जुटा सके हैं।
8:06 PM : तमिल थलाइवाज (4) ने मैच के चौथे मिनट में 3 अंक की लीड बनाई।
8:04 PM : के. प्रपंजन रेड में आउट। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर।
8:02 PM : कुलदीप पहली ही रेड में आउट। अमित हुडा ने टैकल से तमिल को पहला अंक दिलाया।
8:00 PM : पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
7:40 PM : पटना ने अपने पहले तीन मैच जीते, जबकि अगले किसी भी मैच में फिर से ये क्रम नहीं दोहरा सकी।
7:30 PM : तमिल थलाइवाज ने अपने पिछले 5 में से 1 ही मुकाबले में जीत दर्ज की है।
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा

