Lanka Premier League 2023, B-Love Kandy vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग को 20 अगस्त 2023 को नया चैंपियन मिलेगा दरअसल, गुरुवार 17 अगस्त 2023 की रात खेले गए लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के एलिमिनेटर मुकाबले में बी-लव कैंडी ने तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स को 61 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। बी-लव कैंडी की जीत में कप्तान वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद हारिस ने अहम भूमिका निभाई।
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 20 गेंद में महज 9 रन देकर 6 विकेट झटके और लंका प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। यह लंका प्रीमियर लीग के अब तक के इतिहास में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वानिंदु हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अब क्वालिफायर 2 में बी लव कैंडी की भिड़ंत गाले टाइटंस से होनी है। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम 20 अगस्त को दाम्बुला ऑरा से भिड़ेगी।
वानिंदु हसरंगा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में जाफना किंग्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बी लव कैंडी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। उसे इस स्कोर तक पहुंचने में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और दिनेश चांडीमल ने अहम भूमिका निभाई।
मोहम्मद हारिस ने 49 गेंद में ठोके 79 रन
मोहम्मद हारिस ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 गेंद में 79 रन की पारी खेली। विकेटकीपर दिनेश चांडीमल 6 चौके और एक छक्के की मदद से 24 दिन में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जाफना किंग्स के नुआन तुषारा ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया। उन्होंने बी लव कैंडी के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। महेश तीक्षणा और असेला गुणारत्ने भी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे।
तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स एलिमिनेटर में हुई फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की टीम 17.2 ओवर में 127 रन ही बना पाई। उसकी ओर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति हाइएस्ट स्कोरर रहे। शोएब मलिक ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली। शोएब मलिक ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया। शोएब मलिक के अलावा आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए।