श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में टी20 क्रिकेट का नया तड़का लग रहा है। कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी इस टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में बने हुए हैं। 30 जुलाई से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक जाफना किंग्स का प्रदर्शन बेहतरीन दिखा है। इस टीम ने शुरुआती 3 मैचों में से 2 जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है।
युवा गेंदबाज ने 10 रन देकर झटके 4 विकेट
शुक्रवार को जाफना किंग्स का मुकाबला गाले टाइटंस के खिलाफ हुआ, जिसमें जाफना किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जाफना की इस जीत में युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे की शानदार गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। बाएं हाथ के स्पिनर ने इस मैच में 10 रन देकर 4 विकेट झटके। दुनिथ ने 4 ओवर के स्पेल में 2.50 की इकोनॉमी से सिर्फ 10 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। दुनिथ वेल्लालागे इसी के साथ 3 मैचों में 5 विकेट लेकर मोस्ट विकेट की सूची में टॉप पर आ गए हैं।
जाफना ने 13वें ओवर में जीता मैच
दुनिथ की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत जाफना किंग्स ने गाले टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। गाले ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए थे। जवाब में 118 रन के लक्ष्य को जाफना किंग्स ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। जाफना किंग्स की ओर से अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। वहीं तौहिद हरिदोय ने नाबाद 44 रन की पारी खेली।
दुनिथ वेल्लालागे कर चुके हैं अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
श्रीलंका का यह गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुका है। उन्होंने जून 2022 में वनडे और जुलाई 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था। श्रीलंका के लिए उन्होंने 9 वनडे खेले हैं, जिसमें 9 विकेट हासिल किए हैं। इस युवा गेंदबाज के पास लंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका है।