लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2021 के पांचवें मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने कैंडी वारियर्स को 4 विकेट से हरा दिया। गाले ग्लैडिएटर्स इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई। उसके 3 मैच में 4 अंक हैं। उसकी इस जीत में श्रीलंका के धनंजय लक्षण ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया।

वहीं भारतवंशी साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर समित पटेल सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटक कर विपक्षी टीम के मध्यक्रम को धराशायी कर दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कैंडी वारियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की टीम ने 192 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

कैंडी वारियर्स की इस सीजन यह लगातार दूसरी हार है। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचली पायदान पर है। कैंडी वारियर्स का मालिकाना हक बॉलीवुड में ‘दबंग’ के नाम से मशहूर सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान के पास है।

कैंडी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। उसने पहला विकेट दूसरी गेंद पर खो दिया था। तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। पारी की 19वीं गेंद पर उसने दूसरा विकेट गंवाया। तब तक टीम के खाते में 16 रन ही जुड़े थे।

इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कामिंदु मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 83 रन की साझेदारी की। कामिंदु 25 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। शहजाद ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51 गेंद में 56 रन बनाए।

गाले ग्लैडिएटर्स की ओर से समित पटेल के अलावा धनंजय लक्षण ने 2 गेंद में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। धनंजय ने कामिंदु और चरित असलंका के विकेट झटके। वहीं, समित पटेल ने ओपनर केन्नार लेविस के अलावा कप्तान एंजेलो परेरा और स्टार ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई। एक विकेट नूर अहमद के खाते में गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की शानदार शुरुआत हुई। ओपनर कुशल मेंडिस और दानुष्का गुनातिलका ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 62 रन की साझेदारी की। कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर आउट हुए।

उनकी जगह आए मोहम्मद हफीज ने अपेक्षाकृत बहुत धीमा खेल दिखाया। वह 21 गेंद में 13 रन ही बना पाए। दानुष्का 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 गेंद में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विकेटकीपर बेन डंक 3 रन ही बना पाए।

हफीज के आउट के बाद गाले ग्लैडिएटर्स संकट में फंसती दिख रही थी। उसका स्कोर 13.3 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन था। उसे जीत के लिए 39 गेंद मे 56 रन बनाने थे। समित पटेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर स्कोर 15.5 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन हो गया।

यानी 31 गेंद में उसे 33 रन बनाने थे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धनंजय लक्षण ने लाहिरू मदुसंका के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 10 गेंद में 29 रन की नाबाद साझेदारी की। लक्षण 2 चौके की मदद से 4 गेंद में 10 और लाहिरू 13 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।