Lanka Premier League 2023: लंका प्रीमियर लीग 2023 सीजन की शुरुआत 30 जुलाई को हुई और इस सीजन के पहले मैच में जाफना किंग्स को 21 रन से जीत मिली। इस सीजन का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर गॉल टाइटंस और दाम्बुला ऑरा के बीच सोमवार को खेला गया। इस मैच के दौरान एक सांप खेल के दौरान मैदान पर निकल आया और इसकी वजह से मैच को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि कुछ देर तक मैच को रोके जाने के बाद उसे फिर से शुरू किया गया।
सांप के मैदान पर आने से रुका मैच
लंका प्रीमियर लीग के दूसरे लीग मैच की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर सांप निकल आया। यह घटना तब घटी जब दूसरी पारी में दाम्बुला की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर कुसल परेरा और धनंजय डिसिल्वा मौजूद थे। दूसरी पारी में जैसे ही चौथे ओवर का खेल खत्म हुआ उसी समय मैदान के एक हिस्से में बाउंड्री के पास अचानक ही सांप निकलकर सामने आ गया। इस सांप की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो सांप काफी बड़ा और खतरनाक था। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया और फिर सांप को रेस्क्यू करने के बाद खेल को दोबारा शुरू कर दिया गया।
जिस वक्त मैच को रोका गया उस वक्त दाम्बुला की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे। इससे पहले इस मैच में गॉल टाइटंस ने पहली पारी में बल्लेबाजी की थी और इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे। टाइटंस की तरफ से इस मैच में पहली पारी में सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने बनाए थे जिन्होंने 34 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके जड़े। भानुका के अलावा इस टीम की तरफ से पहली पारी में कप्तान दासुन शनाका ने तेज पारी खेली और उन्होंने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। टाइटंस ने दाम्बुला को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य दिया था।
दिनेश कार्तिक ने कहा- नागिन इज बैक
मैदान पर सांप निकलने वाली घटना पर ट्वीट करते हुए भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नागिन इज बैक, मुझे लगा यह बांग्लादेश में है।