गाले ग्लैडिएटर्स ने रविवार (13 दिसंबर) की देर रात लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2020 के पहले सेमीफाइनल में कोलंबो किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। उसकी इस जीत में धनंजय लक्षण का अहम योगदान रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। खास यह है कि लीग मुकाबलों में गाले ग्लैडिएटर्स को 6 मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं कोलंबो किंग्स ने सिर्फ 2 मैच गंवाए थे।
श्रीलंकाई क्रिकेटर धनंजय लक्षण ने पहले 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बाद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद पहले जीत दिला दी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। धनंजय के इस प्रदर्शन के कारण कोलंबो किंग्स के डेनियल बेल ड्रममोंड का 41 गेंदों में बनाया गया अर्धशतक भी बेकार हो गया। इंग्लैंड के क्रिकेट डेनियल बेल ड्रममोंड ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 गेंद में 70 रन बनाए थे।
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 के पहले सेमीफाइनल में गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलंबो किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गाले ग्लैडिएटर्स ने 16 ओवर में 116 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद धनंजय लक्षण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
धनंजय ने पहले मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर स्कोर को 19 ओवर में 136 रन पहुंचाया। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आमिर 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनकी जगह लक्षण संदाकन क्रीज पर आए। आखिरी ओवर में गाले ग्लैडिएटर्स को जीत के लिए 15 रन बनाने थे। इसरू उडाना ने आखिरी ओवर फेंका। धनंजय लक्षण ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की।
हालांकि, वह भाग्यशाली रहे और उनका कैच छूट गया। दो रन भी खाते में जुड़ गए। उसके बाद तीसरी गेंद पर धनंजय ने छक्का जड़ दिया। तीन गेंद में गाले ग्लैडिएटर्स ने 10 रन बना लिए थे। अब उसे जीत के लिए 3 गेंद में 5 रन बनाने थे। धनंजय ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक संदाकन को दे दी। संदाकन ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर गाले ग्लैडिएटर्स का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया।