Tejashwi Yadav cricket career: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें क्रिकेट का साथ छोड़ना पड़ा। तेजस्वी यादव घरेलू स्तर पर साथ ही आईपीएल में भी खेले, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें मायूसी हाथ लगी। तेजस्वी मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और दाहिने हाथ से गेंदबाजी भी करते थे। उनका क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा और आखिरकार उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया और साल 2012 के बाद वो अपने पिता के साथ राजनीति करने लगे।
तेजस्वी यादव का IPL करियर और सैलरी
तेजस्वी यादव साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे। हालांकि इन सभी सीजन में उन्हें कभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। आईपीएल से पहले दो सीजन यानी साल 2008 और 2009 में उन्हें 8 लाख रुपये में खरीदा गया था और इसके बाद यानी साल 2011 से लेकर 2012 तक उन्हें 10 लाख रुपये दिए गए थे। 2010 में वो इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इन 4 सीजन में तेजस्वी अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करते रह गए, लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा। 2012 में उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया और फिर राजनीति में आ गए।
तेदस्वी का घरेलू क्रिकेट करियर
आईपीएल में खेलने के अलावा तेजस्वी ने झारखंड क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला, लेकिन उसमें वो कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने झारखंड के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला जिसमें उन्होंने 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं दो लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 14 रन बनाए। तेजस्वी ने 4 टी20 मैचों में सिर्फ 3 रन बनाए जबकि 2 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। तेजस्वी क्रिकेट के मैदान पर सफल नहीं हो पाए, लेकिन राजनीति की पिच पर वो सफल हुए और बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी बने। फिलहाल वो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिए हैं और अपने पिता के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।