बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है। कई सेलिब्रिटी को लेकर फिल्में बन रही हैं, इसमें क्रिकेट की भी हस्तियां शामिल हैं। हाल ही में कौन है प्रवीण तांबे फिल्म रिलीज हुई। उससे पहले 1983 वर्ल्ड कप को लेकर फिल्म 83 रिलीज हो चुकी है। अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म बनने जा रही है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इसे फिल्म 83 और थलाइवी के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी बनाएंगे। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। इस बीच, ललित मोदी तक भी यह खबर पहुंची। खबर सुनकर वह खफा हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि लगता है कि वकीलों को फिर से बुलाने का समय आ गया है।

ललित मोदी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘किसी किताब के साथ अपना नाम जुड़ता देख हैरानी होती है कि जल्द ही फिल्म बन जाएगी। मेरा इस फिल्म या किताब से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे अगले कुछ हफ्तों में अपनी खुद की बायोपिक की घोषणा करनी है। मेरे वकीलों को फिर से बुलाने का समय आ गया है!’

इसके कुछ घंटे बाद ललित मोदी ने एक और पोस्ट शेयर की। उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी बायोपिक के लिए अचानक से इतने सारे ऑफर। स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अपनी खुद की बायोपिक कर रहा हूं। क्षमा करें दोस्तों मैं इस पर वर्षों से काम कर रहा हूं। निराश करने के लिए खेद है, हां आप सभी का समर्थन नहीं कर सकता। लेकिन आपके जोश और मेहनत से खुश हूं।’

आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने की थी। वह 2005 से 2010 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष रहे थे। साल 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। साल 2010 में ललित मोदी को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था। उन्हें बीसीसीआई से भी सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित मोदी देश से फरार हो गए थे।

ललित मोदी ने मां की सहेली से की शादी

विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित मोदी को अपनी मां की सहेली मीनल से प्यार हो गया था। मीनल उम्र में उनसे 9 साल बड़ी थीं। मीनल की शादी नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से हुई थी। हालांकि, सागरानी से मीनल की शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई।

जल्द ही जैक सागरानी और मीनल में दोनों में तलाक हो गया। तलाक के बाद ललित और मीनल करीब आए। हालांकि, ललित के परिवार ने दोनों के रिश्ते का जमकर विरोध किया, लेकिन उन्होंने मीनल से 17 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली।